श्रीगंगानगर. जिले में श्रीगुरु रविदास के प्रकाश पर्व पर शानिवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. जो गुरुद्वारा से होते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुए शाम को गुरुद्वारा साहिब में पहुंचा. नगर कीर्तन में सबसे पहले पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान थे. पालकी के आगे आगे पंज प्यारे चल रहे थे.
वहीं आगे संगत नंगे पैर सफाई करते झाड़ू लगाते और इत्र युक्त पानी का छिड़काव करते हुए सेवादार चल रहे थे. शहरवासियों द्वारा नगर कीर्तन का फूलों से भव्य स्वागत किया गया.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई जगह मारे छापे, नकली दवाईयां की जब्त
सेवादारों द्वारा संगत के लिए जगह-जगह पकोड़े ,हलवे और चाय का लंगर लगाया. साथ ही फल भी बांटे गए. कीर्तन में सिख युवाओं ने गतका खेला और जोहर दिखाए. जिसे देखने के लिए हर कोई उत्साहित नजर आया. इस नगर कीर्तन के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशा नहीं करने का आव्हान भी किया.