ETV Bharat / city

श्री गुरु रविदास के प्रकाश पर्व पर निकाला गया नगर कीर्तन - Sriganganagar guru Ravidas Prakashparva

श्रीगंगानगर में श्री गुरु रविदास के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का निकाला गया. जिसमें सिख युवाओं ने गतका खेला और जोहर दिखाया.इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशा नहीं करने आ आव्हान भी किया.

श्रीगंगानगर नगर कीर्तन निकाला,  Sriganganagar news
नगर कीर्तन में दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 11:47 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में श्रीगुरु रविदास के प्रकाश पर्व पर शानिवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. जो गुरुद्वारा से होते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुए शाम को गुरुद्वारा साहिब में पहुंचा. नगर कीर्तन में सबसे पहले पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान थे. पालकी के आगे आगे पंज प्यारे चल रहे थे.

नगर कीर्तन में दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

वहीं आगे संगत नंगे पैर सफाई करते झाड़ू लगाते और इत्र युक्त पानी का छिड़काव करते हुए सेवादार चल रहे थे. शहरवासियों द्वारा नगर कीर्तन का फूलों से भव्य स्वागत किया गया.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई जगह मारे छापे, नकली दवाईयां की जब्त

सेवादारों द्वारा संगत के लिए जगह-जगह पकोड़े ,हलवे और चाय का लंगर लगाया. साथ ही फल भी बांटे गए. कीर्तन में सिख युवाओं ने गतका खेला और जोहर दिखाए. जिसे देखने के लिए हर कोई उत्साहित नजर आया. इस नगर कीर्तन के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशा नहीं करने का आव्हान भी किया.

श्रीगंगानगर. जिले में श्रीगुरु रविदास के प्रकाश पर्व पर शानिवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. जो गुरुद्वारा से होते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुए शाम को गुरुद्वारा साहिब में पहुंचा. नगर कीर्तन में सबसे पहले पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान थे. पालकी के आगे आगे पंज प्यारे चल रहे थे.

नगर कीर्तन में दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

वहीं आगे संगत नंगे पैर सफाई करते झाड़ू लगाते और इत्र युक्त पानी का छिड़काव करते हुए सेवादार चल रहे थे. शहरवासियों द्वारा नगर कीर्तन का फूलों से भव्य स्वागत किया गया.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई जगह मारे छापे, नकली दवाईयां की जब्त

सेवादारों द्वारा संगत के लिए जगह-जगह पकोड़े ,हलवे और चाय का लंगर लगाया. साथ ही फल भी बांटे गए. कीर्तन में सिख युवाओं ने गतका खेला और जोहर दिखाए. जिसे देखने के लिए हर कोई उत्साहित नजर आया. इस नगर कीर्तन के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशा नहीं करने का आव्हान भी किया.

Intro:श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशपर्व पर भव्य नगर कीर्तन निकाला गया..नगर कीर्तन रविदास नगर स्थित गुरुद्वारा से आरम्भ होकर शहर के भिविन्न मार्गो से होता हुआ शाम को गुरुद्वारा साहिब में पहुंचा.. नगर कीर्तन में सबसे पहले पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान थे..पालकी के आगे आगे पंज प्यारे चल रहे थे वहीं आगे आगे संगत नंगे पैर सफाई करते झाड़ू लगाते व इत्र युक्त पानी का छिड़काव करते हुए सेवादार चल रहे थे व पीछे काफिले के साथ नगर कीर्तन आ रहा था..Body:शहरवासियों द्वारा नगर कीर्तन का फूलों से भव्य स्वागत किया गया..सेवादारों द्वारा संगत के लिए जगह जगह पकोड़े हलवे चाय नाश्ते के लंगर लगाया व फल फ्रूट बांटे..भव्य नगर कीर्तन में सिख युवाओं ने गतखा खेला अपने जोहर दिखाए जिसे देखने के लिए हर कोई उतसाहित था इस नगरकीर्तन के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नशा नही करने आ आव्हान भी किया गया l

बाईट: गुरुचरण सिंह (सेवादार)Conclusion:श्री गुरु रविदास जी प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.