ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: ग्रामीणों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन - 5ई छोटी ग्राम पंचायत

श्रीगंगानगर के ग्राम पंचायत 5ई छोटी के अंतर्गत आने वाली पंचायत 6ई छोटी नेहरा नगर के लोगों ने गुरुवार को जिला परिषद अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के मिलीभगत के चलते ग्रामीणों को मनरेगा में रोजगार से वंचित रखा जा रहा है.

Sriganganagar news, श्रीगंगानगर समाचार
मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 7:44 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के ग्राम पंचायत 5ई छोटी के अंतर्गत आने वाली पंचायत 6ई छोटी नेहरा नगर के लोगों को मनरेगा के अंतर्गत काम नहीं दिया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को ग्रामीणों की ओर से जिला परिषद अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के मिलीभगत के चलते ग्रामीणों को काम से वंचित रखा जा रहा है.

मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और वीडीओ द्वारा गांव के लोगों में भेदभाव किया जा रहा है. जानबूझकर लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है और मनरेगा में रोजगार भी नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार ना मिलने पर आखिरकार वे किस प्रकार से अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाएंगे.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में राम मंदिर को लेकर जश्न का माहौल, सांसद निहालचंद ने मनाई भूमि पूजन की खुशियां

साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि कई बार सरपंच और वीडीओ से मिलकर मनरेगा में रोजगार प्रदान करने का आग्रह किया गया है. लेकिन ग्रामीणों को रोजगार से वंचित रखा जाता है. जबकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा मनरेगा में रोजगार प्रदान करने का प्रावधान भी है. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

नेहरा नगर मोहल्ला सुधार समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार की योजना के तहत मनरेगा में जिन्हें काम मिलना चाहिए, उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है. लॉकडाउन के बाद से ही स्थिति बहुत ही खराब है और ऐसे में उन्हें काम भी नहीं दिया जा रहा है. इसके चलते उन्हें काफी आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है. साथ ही कहा कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए. अन्यथा 5ई छोटी के सभी मनरेगाकर्मी जिला परिषद कार्यालय पर धरना देंगे.

श्रीगंगानगर. जिले के ग्राम पंचायत 5ई छोटी के अंतर्गत आने वाली पंचायत 6ई छोटी नेहरा नगर के लोगों को मनरेगा के अंतर्गत काम नहीं दिया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को ग्रामीणों की ओर से जिला परिषद अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के मिलीभगत के चलते ग्रामीणों को काम से वंचित रखा जा रहा है.

मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और वीडीओ द्वारा गांव के लोगों में भेदभाव किया जा रहा है. जानबूझकर लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है और मनरेगा में रोजगार भी नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार ना मिलने पर आखिरकार वे किस प्रकार से अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाएंगे.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में राम मंदिर को लेकर जश्न का माहौल, सांसद निहालचंद ने मनाई भूमि पूजन की खुशियां

साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि कई बार सरपंच और वीडीओ से मिलकर मनरेगा में रोजगार प्रदान करने का आग्रह किया गया है. लेकिन ग्रामीणों को रोजगार से वंचित रखा जाता है. जबकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा मनरेगा में रोजगार प्रदान करने का प्रावधान भी है. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

नेहरा नगर मोहल्ला सुधार समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार की योजना के तहत मनरेगा में जिन्हें काम मिलना चाहिए, उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है. लॉकडाउन के बाद से ही स्थिति बहुत ही खराब है और ऐसे में उन्हें काम भी नहीं दिया जा रहा है. इसके चलते उन्हें काफी आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है. साथ ही कहा कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए. अन्यथा 5ई छोटी के सभी मनरेगाकर्मी जिला परिषद कार्यालय पर धरना देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.