ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: किसानों के साथ अधिकारियों ने देखें गंगनहर के हालात...जल्द होगी सफाई - श्रीगंगानगर

आक्रोशित किसान नेताओं के संभागीय आयुक्त की गाड़ी रोकने के बाद अब मामला गंभीर नजर आया. जिसके बाद मौके पर गंगनहर जाकर सिंचाई विभाग के अधिकारी व एसडीएम मुकेश बारहट हालात देखे.

गंगनहर की जल्द होगी सफाई
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 4:31 PM IST

श्रीगंगानगर. बीकानेर संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा के शुक्रवार को बैठक के बाद किसानो की समस्या नहीं सुनने पर आक्रोशित किसान नेताओं के गाड़ी रोकने की घटना के बाद सिंचाई विभाग व प्रशासनिक अधिकारी गंभीर नजर आये. शुक्रवार को हुए घटनाक्रम को शांत करवाने के बाद शनिवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देश पर सिंचाई विभाग के अधिकारी व एसडीएम मुकेश बारहट गंगनहर पर जाकर मौके के हालात देखें.

पढ़ें- सीकर में जल भराव से आक्रोशित लोग पहुंचे शिक्षा मंत्री के घर, मंत्री बोले जल्द होगा समाधान

गंगनहर के हालत देखकर अधिकारियों ने स्वीकारा
अधिकारियों ने गंगनहर की हालत देखकर स्वीकार किया की नहर में उगे पेड़ व झाड़ से पानी का बहाव रुकता है. जिससे अंतिम छोर पर पानी पूरा नहीं पहुंच पाता है. किसान नेताओं ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों को साधुवाली के पास गंगनहर में उगे पेड़ और झाड़ दिखाते हुए बताया की इससे नहर टूटने का भी खतरा रहता है. साथ ही नहर में पेड़ों के उगने से पानी का बहाव धीरे होता है जिससे टेल के किसानों को उनके हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल पाता है. किसानों की मांग को वाजिब बताते हुए सिंचाई अधिकारियों ने नहर में खड़े पेड़ व झाड़ उखाड़ने के लिए मशीन मंगवाकर जल्दी नहर की सफाई करने का आश्वासन दिया है.

गंगनहर की जल्द होगी सफाई

किसानों ने घेरी थी संभागीय आयुक्त की गाड़ी
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा को गंगनहर की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. संभागीय आयुक्त बैठक खत्म कर बाहर निकले तो किसानों ने उनसे गंगनहर के हालात देखने का आग्रह किया. इस पर उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर गाड़ी में बैठकर रवाना होना चाहा तो किसानों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. बाद में जिला कलेक्टर ने दो दिन में नहरों के हालात देकर रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ.

पढ़ें- आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से बहकर आता 'काला जहर'...

अगर नहर की सफाई जल्दी नहीं..तो होगा आंदोलन
वहीं किसान नेताओं ने शनिवार को अधिकारियों को गंगनहर के हालात दिखाकर कहा की अगर नहर की सफाई जल्दी नहीं हुई तो किसान सड़क पर आकर आंदोलन करेंगे. मौके पर किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता एडवोकेट सुभाष सहगल, गंगनहर के पूर्व चेयरमैन गुरबल पाल सिंह संधू, फल-सब्जी उत्पादक संघ के अमर सिंह बिश्नोई, लॉ कॉलेज प्रेजिडेंट अनिल खीचड़ सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल मौजूद रहें.

श्रीगंगानगर. बीकानेर संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा के शुक्रवार को बैठक के बाद किसानो की समस्या नहीं सुनने पर आक्रोशित किसान नेताओं के गाड़ी रोकने की घटना के बाद सिंचाई विभाग व प्रशासनिक अधिकारी गंभीर नजर आये. शुक्रवार को हुए घटनाक्रम को शांत करवाने के बाद शनिवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देश पर सिंचाई विभाग के अधिकारी व एसडीएम मुकेश बारहट गंगनहर पर जाकर मौके के हालात देखें.

पढ़ें- सीकर में जल भराव से आक्रोशित लोग पहुंचे शिक्षा मंत्री के घर, मंत्री बोले जल्द होगा समाधान

गंगनहर के हालत देखकर अधिकारियों ने स्वीकारा
अधिकारियों ने गंगनहर की हालत देखकर स्वीकार किया की नहर में उगे पेड़ व झाड़ से पानी का बहाव रुकता है. जिससे अंतिम छोर पर पानी पूरा नहीं पहुंच पाता है. किसान नेताओं ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों को साधुवाली के पास गंगनहर में उगे पेड़ और झाड़ दिखाते हुए बताया की इससे नहर टूटने का भी खतरा रहता है. साथ ही नहर में पेड़ों के उगने से पानी का बहाव धीरे होता है जिससे टेल के किसानों को उनके हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल पाता है. किसानों की मांग को वाजिब बताते हुए सिंचाई अधिकारियों ने नहर में खड़े पेड़ व झाड़ उखाड़ने के लिए मशीन मंगवाकर जल्दी नहर की सफाई करने का आश्वासन दिया है.

गंगनहर की जल्द होगी सफाई

किसानों ने घेरी थी संभागीय आयुक्त की गाड़ी
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा को गंगनहर की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. संभागीय आयुक्त बैठक खत्म कर बाहर निकले तो किसानों ने उनसे गंगनहर के हालात देखने का आग्रह किया. इस पर उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर गाड़ी में बैठकर रवाना होना चाहा तो किसानों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. बाद में जिला कलेक्टर ने दो दिन में नहरों के हालात देकर रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ.

पढ़ें- आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से बहकर आता 'काला जहर'...

अगर नहर की सफाई जल्दी नहीं..तो होगा आंदोलन
वहीं किसान नेताओं ने शनिवार को अधिकारियों को गंगनहर के हालात दिखाकर कहा की अगर नहर की सफाई जल्दी नहीं हुई तो किसान सड़क पर आकर आंदोलन करेंगे. मौके पर किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता एडवोकेट सुभाष सहगल, गंगनहर के पूर्व चेयरमैन गुरबल पाल सिंह संधू, फल-सब्जी उत्पादक संघ के अमर सिंह बिश्नोई, लॉ कॉलेज प्रेजिडेंट अनिल खीचड़ सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल मौजूद रहें.

Intro:हैडर : अधिकारियो ने देखे गंगनहर के हालात।

एंकर : बीकानेर संभागीय अायुक्त हनुमान सहाय मीणा द्वारा शुक्रवार को बैठक के बाद किसानो की समस्या नहीं सुनने पर आक्रोशित किसान नेताओ के गाडी रोकने की घटना के बाद सिंचाई विभाग व प्रशासनिक अधिकारी गंभीर नजर आये.कल हुए घटनाक्रम को शांत करवाने के बाद आज जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देश पर सिंचाई विभाग के अधिकारी व एसडीएम मुकेश बारहट गंगनहर पर जाकर मौके के हालात देखे।

Body:अधिकारियो ने गंगनहर की हालत देखकर स्वीकार किया की नहर में उगे पेड़ व झाड़ झखाड़ से पानी का बहाव रुकता है जिससे अंतिम छोर पर पानी पूरा नहीं पहुंच पाता है.किसान नेताओ ने मौके पर पहुंचे अधिकारियो को साधुवाली के पास गंगनहर में उगे पैड व झाड़-झखाड़ दिखाते हुए बताया की इससे नहर टूटने का भी ख़तरा रहता है.साथ ही नहर में पेड़ो के उगने से पानी का बहाव धीरे होता है जिससे टेल के किसानो को उनके हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल पाता है.किसानो की मांग को वाजिब बताते हुए सिंचाई अधिकारियो ने नहर में खड़े पेड़ व झाड़ झखाड़ उखाड़ने के लिए मशीन मंगवाकर जल्दी नहर की सफाई करने का आश्वाशन दिया है. शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में हुयी बैठक में किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानाें ने संभागीय अायुक्त हनुमान सहाय मीणा को गंगनहर की विभिन्न मांगाें काे लेकर ज्ञापन साैंपा। संभागीय आयुक्त बैठक खत्म कर बाहर निकले ताे किसानाें ने उनसे गंगनहर के हालात देखने का अाग्रह किया। इस पर उन्होंने कार्रवाई करने का अाश्वासन देकर गाड़ी में बैठकर रवाना हाेना चाहा ताे किसानाें ने उनकी गाड़ी काे घेर लिया। बाद में जिला कलेक्टर ने दाे दिन में नहराें के हालात देकर रिपाेर्ट भेजने का अाश्वासन दिया ताे मामला शांत हुअा। किसान नेताओ ने आज अधिकारियो को गंगनहर के हालात दिखाकर कहाँ की अगर नहर की सफाई जल्दी नहीं हुई तो किसान सड़क पर आकर आंदोलन करेगें। इस माैके पर किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता एडवाेकेट सुभाष सहगल,गंगनहर के पूर्व चेयरमैन गुरबल पाल सिंह संधू ,फल-सब्जी उत्पादक संघ के अमर सिंह बि श्नोई,लॉ कॉलेज प्रेजीडेंट अनिल खीचड़ सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।

बाइट : ग़ुरबल पाल सिंह,गंगनहर के पूर्व चेयरमैन
बाइट : अमर सिंह,किसान नेता
बाइट : प्रदीप रुस्तगी,एक्सईएन
Conclusion:गंगनहर में उगे पेड़ झाड़ झखाड़ की होगी सफाई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.