श्रीगंगानगर. शहर के 6 ई छोटी नेहरा नगर में मंगलवार देर रात को शराबी पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति भंवरलाल घटना के बाद फरार बताया जा रहा है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौके मुआयना किया.
जानकारी के अनुसार जब शराब के नशे में 65 वर्षीय पति भंवरलाल घर में आया तो 60 वर्षिय पत्नी सीता देवी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. जिस पर आरोपी ने शराब के नशे में सीता देवी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति द्वारा किए हमले में सीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर का घूसखोर ASI चढ़ा एसीबी के हत्थे, 7 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
घटना की जानकारी सुबह तब मिली जब पड़ोसियों ने घर में हलचल नहीं देखी तो वे घर में पता लेने गए. मौके पर जाकर देखा तो सीता देवी खून से लथपथ एक कोने में मृत अवस्था में पड़ी थी. वहीं, मृतका के पास में ही खून से सनी लोहे की कुल्हाड़ी पड़ी थी. जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. एफएसएल और एमओवी की टीम ने घटना से संबंधित तमाम साक्ष्यों को जुटाकर सील बंद किए है. पुलिस ने मृतका के पति भंवरलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना पर पुलिस को अभी तक कोई गहन सबूत हाथ नहीं लगा है, जिसके चलते पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.