ETV Bharat / city

आजादी 'काले पानी' से : देखें जमीनी हकीकत...पंजाब के लुधियाना से आ रहे 'जहरीले पानी' की... - श्रीगंगानर दूषित पानी न्यूज

पंजाब से आने वाले दूषित पानी का जिक्र तो हम पिछले कई एपिसोड में कर चुके हैं. लेकिन लोगों के जेहन में ये सवाल हैं कि इसकी शुरूआत कहां से होती है. आखिर यह 'काला जहर' आता कहां से है. इस पानी का सच, आखिर क्या है. इस सच को आपके सामने लाने के लिए ईटीवी भारत के लुधियाणा संवाददाता ने मौका स्थलों से हमें जमीनी रिपोर्ट तैयार कर भेजी है, जो काफी चौंकाने वाली है.

azadi kale pani se, etv bharat muheem, आजादी काले पानी से
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 10:33 AM IST

आज राजस्थान की नहरों में जो 'काला जहर' पहुंच रहा है. उसका मुख्य स्रोत है पंजाब के लुधियाना शहर का बुढ़ा नाला. इसी नाले में पंजाब की कई डाइंग फैक्ट्रियां अपना औद्योगिक अपशिष्ट छोड़ती हैं. इसके अलावा शहरी क्षेत्र से जब ये नाला गुजरता है तो इसमें सीवरेज के पानी, कैमिकल युक्त दूषित पानी से लेकर तमाम गंदगी छोड़ी जाती है. इसकी सच्चाई अगर आप अपनी आंखों से देख लेंगे तो शायद इस पानी को पीना ही छोड़ देंगे.

पढ़ेंः ईटीवी भारत की मुहिम का असर....बुढ़ा नाला की सफाई को लेकर लुधियाना मेयर समेत 8 के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब का यह बूढ़ा नाला लुधियाना के माछिवाड़ा से शुरू होते हुए वलिपुर में खत्म होता है. यह नाला शहरभर में 60 किलोमीटर की यात्रा भी करता है. इस बीच लुधियाना शहर की गंदगी को समेटते हुए यह नाला वलिपुर में सतलुज नदी में मिल जाता है. बताया जाता है कि 1963 में बुढ़ा नाला में मछली की 54 किस्में पाई जाती थी लेकिन गंदगी के चलते 1984 तक सब विलुप्त हो गई.

अपनी आंखों से देखें 'काले पानी' की डरावनी कहानी
इस नाले से औसत 750 मैगा लीटर पानी बहता है. जिसमें 83 फीसदी सीवरेज का जबकि 14 फैक्ट्रियों का अपशिष्ट और एक फीसदी अन्य गंदगी मिलती है. ऐसा नहीं कि इस गंदगी को दूर करने के लिए प्रयास नहीं हुए. पंजाब सरकार ने 466 मैगा लीटर क्षमता का एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांज जमालपुरा में स्थापित किया लेकिन ये आज काम नहीं कर रहा.

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से बहकर आता 'काला जहर'...

लुधियाना शहर में 1100 इलेक्ट्रो प्लेटिंग और 250 के करीब डाइंग फैक्ट्रियां हैं. जिनका सीधा अपशिष्ट बुढ़ा नाला के जरिए सतलुज में जा रहा है. इतना ही नहीं अकेले लुधियाना शहर के आस पास ही 20 ऐसे प्वाइंट हैं जहां से सीवरेज का पानी सीधे ही सतलुज नदी में छोड़ा जा रहा है. तो अब आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि किस कदर सतलुज नदी का पानी पंजाब में गंदा किया जा रहा है.

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : हनुमानगढ़ भी झेलता पंजाब के दंश को...

हमारे संवाददाता ने सतलुज नदी के उस प्वाइंट पर भी जाकर देखा जहां यह बूढ़ा नाला उसमें मिलता है. हकीकत देखी तो दंग रह गए. आप भी देखिए सतलुज नदी में पानी के दो रंग कैसे साफ देखे जा सकते हैं. कैसे एक सफेद, स्वच्छ और निर्मल नदी में जहरीला काला पानी मिलकर उसे गंदा कर रहा है. नदी में मिलने वाला ये 'काला पानी' एक लंबा सफर तय करते हुए हरिके डेम तक पहुंचता है जहां से राजस्थान जाने वाली नहरों की शुरूआत होती है.

पढ़ेंः ईटीवी की मुहिम का असर...जलशक्ति मंत्री ने कहा- 'जहरीले पानी' को रोकने के लिए होंगे हर संभव प्रयास

पहली नहर इंदिरा गांधी जो हरिके डैम से निकलती है और हरियाणा होते हुए हनुमानगढ़ के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करती है. दूसरी नहर गंग कैनाल जो फिरोजपुर डैम से निकलती है. इस बीच ये काला पानी पंजाब के भी 6 जिलों को भी अपने आगोश में ले लेता है. यानी इस काले पानी का प्रभाव राजस्थान ही नहीं पंजाब पर भी है. पंजाब के लाखों लोग इस दूषित पानी का शिकार हो रहे हैं.

आज राजस्थान की नहरों में जो 'काला जहर' पहुंच रहा है. उसका मुख्य स्रोत है पंजाब के लुधियाना शहर का बुढ़ा नाला. इसी नाले में पंजाब की कई डाइंग फैक्ट्रियां अपना औद्योगिक अपशिष्ट छोड़ती हैं. इसके अलावा शहरी क्षेत्र से जब ये नाला गुजरता है तो इसमें सीवरेज के पानी, कैमिकल युक्त दूषित पानी से लेकर तमाम गंदगी छोड़ी जाती है. इसकी सच्चाई अगर आप अपनी आंखों से देख लेंगे तो शायद इस पानी को पीना ही छोड़ देंगे.

पढ़ेंः ईटीवी भारत की मुहिम का असर....बुढ़ा नाला की सफाई को लेकर लुधियाना मेयर समेत 8 के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब का यह बूढ़ा नाला लुधियाना के माछिवाड़ा से शुरू होते हुए वलिपुर में खत्म होता है. यह नाला शहरभर में 60 किलोमीटर की यात्रा भी करता है. इस बीच लुधियाना शहर की गंदगी को समेटते हुए यह नाला वलिपुर में सतलुज नदी में मिल जाता है. बताया जाता है कि 1963 में बुढ़ा नाला में मछली की 54 किस्में पाई जाती थी लेकिन गंदगी के चलते 1984 तक सब विलुप्त हो गई.

अपनी आंखों से देखें 'काले पानी' की डरावनी कहानी
इस नाले से औसत 750 मैगा लीटर पानी बहता है. जिसमें 83 फीसदी सीवरेज का जबकि 14 फैक्ट्रियों का अपशिष्ट और एक फीसदी अन्य गंदगी मिलती है. ऐसा नहीं कि इस गंदगी को दूर करने के लिए प्रयास नहीं हुए. पंजाब सरकार ने 466 मैगा लीटर क्षमता का एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांज जमालपुरा में स्थापित किया लेकिन ये आज काम नहीं कर रहा.

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से बहकर आता 'काला जहर'...

लुधियाना शहर में 1100 इलेक्ट्रो प्लेटिंग और 250 के करीब डाइंग फैक्ट्रियां हैं. जिनका सीधा अपशिष्ट बुढ़ा नाला के जरिए सतलुज में जा रहा है. इतना ही नहीं अकेले लुधियाना शहर के आस पास ही 20 ऐसे प्वाइंट हैं जहां से सीवरेज का पानी सीधे ही सतलुज नदी में छोड़ा जा रहा है. तो अब आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि किस कदर सतलुज नदी का पानी पंजाब में गंदा किया जा रहा है.

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : हनुमानगढ़ भी झेलता पंजाब के दंश को...

हमारे संवाददाता ने सतलुज नदी के उस प्वाइंट पर भी जाकर देखा जहां यह बूढ़ा नाला उसमें मिलता है. हकीकत देखी तो दंग रह गए. आप भी देखिए सतलुज नदी में पानी के दो रंग कैसे साफ देखे जा सकते हैं. कैसे एक सफेद, स्वच्छ और निर्मल नदी में जहरीला काला पानी मिलकर उसे गंदा कर रहा है. नदी में मिलने वाला ये 'काला पानी' एक लंबा सफर तय करते हुए हरिके डेम तक पहुंचता है जहां से राजस्थान जाने वाली नहरों की शुरूआत होती है.

पढ़ेंः ईटीवी की मुहिम का असर...जलशक्ति मंत्री ने कहा- 'जहरीले पानी' को रोकने के लिए होंगे हर संभव प्रयास

पहली नहर इंदिरा गांधी जो हरिके डैम से निकलती है और हरियाणा होते हुए हनुमानगढ़ के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करती है. दूसरी नहर गंग कैनाल जो फिरोजपुर डैम से निकलती है. इस बीच ये काला पानी पंजाब के भी 6 जिलों को भी अपने आगोश में ले लेता है. यानी इस काले पानी का प्रभाव राजस्थान ही नहीं पंजाब पर भी है. पंजाब के लाखों लोग इस दूषित पानी का शिकार हो रहे हैं.

Intro:Body:

आजादी 'काले पानी' से : देखें जमीनी हकीकत...पंजाब के लुधियाना से आ रहे 'जहरीले पानी' की...



how satluj river water becoming contaminated buddha dariya of ludhiana punjab 





azadi kale pani se,  etv bharat special, satluj river news, buddha dariya news, NGT punjab news, सतलुज नदी बुढ़ा दरिया, आजादी काले पानी से, श्रीगंगानर दूषित पानी न्यूज, हनुमानगढ़ दूषित पानी न्यूज 

पंजाब से आने वाले दूषित पानी का जिक्र तो हम पिछले कई एपिसोड में कर चुके हैं. लेकिन लोगों के जेहन में ये सवाल हैं कि इसकी शुरूआत कहां से होती है. आखिर यह 'काला जहर' आता कहां से है. इस पानी का सच, आखिर क्या है. इस सच को आपके सामने लाने के लिए ईटीवी भारत के लुधियाणा संवाददाता ने मौका स्थलों से हमें जमीनी रिपोर्ट तैयार कर भेजी है, जो काफी चौंकाने वाली है. 

आज राजस्थान की नहरों में जो 'काला जहर' पहुंच रहा है. उसका मुख्य स्रोत है पंजाब के लुधियाना शहर का बुढ़ा नाला. इसी नाले में पंजाब की कई डाइंग फैक्ट्रियां अपना औद्योगिक अपशिष्ट छोड़ती हैं. इसके अलावा शहरी क्षेत्र से जब ये नाला गुजरता है तो इसमें सीवरेज के पानी, कैमिकल युक्त दूषित पानी से लेकर तमाम गंदगी छोड़ी जाती है. इसकी सच्चाई अगर आप अपनी आंखों से देख लेंगे तो शायद इस पानी को पीना ही छोड़ देंगे.

पंजाब का यह बूढ़ा नाला लुधियाना के माछिवाड़ा से शुरू होते हुए वलिपुर में खत्म होता है. यह नाला शहरभर में 60 किलोमीटर की यात्रा भी करता है. इस बीच लुधियाना शहर की गंदगी को समेटते हुए यह नाला वलिपुर में सतलुज नदी में मिल जाता है. बताया जाता है कि 1963 में बुढ़ा नाला में मछली की 54 किस्में पाई जाती थी लेकिन गंदगी के चलते 1984 तक सब विलुप्त हो गई. 

इस नाले से औसत 750 मैगा लीटर पानी बहता है. जिसमें 83 फीसदी सीवरेज का जबकि 14 फैक्ट्रियों का अपशिष्ट और एक फीसदी अन्य गंदगी मिलती है. ऐसा नहीं कि इस गंदगी को दूर करने के लिए प्रयास नहीं हुए. पंजाब सरकार ने 466 मैगा लीटर क्षमता का एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांज जमालपुरा में स्थापित किया लेकिन ये आज काम नहीं कर रहा. 

लुधियाना शहर में 1100 इलेक्ट्रो प्लेटिंग और 250 के करीब डाइंग फैक्ट्रियां हैं. जिनका सीधा अपशिष्ट बुढ़ा नाला के जरिए सतलुज में जा रहा है. इतना ही नहीं अकेले लुधियाना शहर के आस पास ही 20 ऐसे प्वाइंट हैं जहां से सीवरेज का पानी सीधे ही सतलुज नदी में छोड़ा जा रहा है. तो अब आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि किस कदर सतलुज नदी का पानी पंजाब में गंदा किया जा रहा है. 

हमारे संवाददाता ने सतलुज नदी के उस प्वाइंट पर भी जाकर देखा जहां यह बूढ़ा नाला उसमें मिलता है. हकीकत देखी तो दंग रह गए. आप भी देखिए सतलुज नदी में पानी के दो रंग कैसे साफ देखे जा सकते हैं. कैसे एक सफेद, स्वच्छ और निर्मल नदी में जहरीला काला पानी मिलकर उसे गंदा कर रहा है. नदी में मिलने वाला ये 'काला पानी' एक लंबा सफर तय करते हुए हरिके डेम तक पहुंचता है जहां से राजस्थान जाने वाली नहरों की शुरूआत होती है. 

पहली नहर इंदिरा गांधी जो हरिके डैम से निकलती है और हरियाणा होते हुए हनुमानगढ़ के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करती है. दूसरी नहर गंग कैनाल जो फिरोजपुर डैम से निकलती है. इस बीच ये काला पानी पंजाब के भी 6 जिलों को भी अपने आगोश में ले लेता है. यानी इस काले पानी का प्रभाव राजस्थान ही नहीं पंजाब पर भी है. पंजाब के लाखों लोग इस दूषित पानी का शिकार हो रहे हैं. 

अगले एपिसोड़ में हम आपको बताएंगे कि कैसे इस दूषित पानी के प्रभाव में आकर पंजाब के लोग कैंसर का शिकार हो रहे हैं. एक पूरे के पूरे गांव की व्यथा हम सुनाएंगे जहां 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.