श्रीगंगानगर. हनुमानगढ़ एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ कार्यालय श्रीगंगानगर के दो बाबूओ को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. रिश्वत की यह राशि सीएमएचओ कार्यालय के यूडीसी व खुद को सीएमएचओ का पीए बताने वाले संदीप जाखड़ और बाबू पंकज कुमार ने मिलीभगत कर लैब टेक्नीशियन को नजदीक में नियुक्ति दिलाने की एवज में सीएमएचओ के नाम पर मांगी थी.
पढे़ं: झुंझुनू में 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
परिवादी जसपाल सिंह ने हनुमानगढ़ एसीबी की टीम को शिकायत की. जिसके बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया. सत्यापन में दोनों बाबूओं द्वारा रिश्वत मांगने की बात सामने आई. एसीबी ने जाल बिछाते हुए दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गुरुवार शाम को गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी इंस्पेक्टर सुभाष ढील ने बताया कि गुरुवार को जसपाल सिंह ने एसीबी से संपर्क किया और बताया कि उसका लैब टेक्नीशियन के पद पर चयन हुआ है. वह नजदीक में पोस्टिंग लेना चाहता है. जिसके लिए जसपाल ने सीएमएचओ कार्यालय में संपर्क किया तो वहां मौजूद सीएमएचओ के पीए संदीप जाखड़ और पंकज बाबू ने नजदीक व मन मुताबिक पोस्टिंग देने की एवज में 30 हजार रुपये की मांग की है.
एसीबी इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों रिश्वतखोर बाबूओ ने परिवादी से श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय और चुनावढ़ क्षेत्र में नियुक्ति के लिए 30 हजार रुपये की मांग की थी. आरोपियों ने एक बार परिवादी से 5000 रुपये रिश्वत के लिए और जब गुरुवार को 25000 रुपये लेने लगे तो एसीबी ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गिरधारी लाल का नाम भी सामने आ रहा है.