श्रीगंगानगर. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य में लॉक डाउन कर दिया गया है. इसके बावजूद लोग सरकार के इस आदेश की धज्जियां उड़ाते नहीं चूक रहे है. ऐसा ही एक मामला श्रीगंगानगर जिले में सोमवार को देखने को मिला. यहां जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों के बाद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे है और रोजमर्रा का काम भी करते नजर आ रहे हैं. मगर फिर भी लोग कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ना भांपते हुए घरों से बाहर निकलने से नहीं चूक रहे हैं.
दरअसल, लॉक डाउन के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे ईंट भट्टों पर अभी भी पहले की तरह कार्य किया जा रहा है. ऐसा ही नजारा जिले के श्रीविजय नगर कस्बे के 32जीबी एरिया में देखने को मिला, जहां 34 ए-1 ईट भट्टे पर बडी संख्या में मजदूरों की ओर से कार्य संपन्न किया जा रहा था और वे आराम से ईंटो से ट्रकों पर लोड कर रहे थे.
पढ़ें- विदेश से आए नागरिकों के घरों को माना जाएगा होम क्वॉरेंटाइनः स्वास्थ्य विभाग
इस दौरान श्रीविजयनगर थाना पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नजारा देखा तो वहां बड़ी संख्या में मजदूर कार्य करने में लगे हुए थे. जैसे ही ईट भट्टों पर बड़ी संख्या में महिला पुरुषों की ओर से सामूहिक रूप से इकट्ठे होकर कार्य किए जाने की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस काम को बंद करवा दिया. इसके साथ ही ट्रकों को पुलिस थाने लाकर सीज कर दिया.
इसके बाद पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई की सूचना जब ट्रक ड्राइवरों को मिली तो वे मौके से फरार हो गए. वहीं, ईंट भट्टा मालिक भी मौके पर नहीं मिला. फिलहाल, लॉक डाउन के दौरान सरकार के आदेशों की पालना नहीं करने पर ईंट भट्टा मालिक के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है.