श्रीगंगानगर. जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में हनी ट्रैप का एक मामला सामने आया है. दरअसल, हनी ट्रैप के जाल में फंसे पीड़ित खुशाल सिंह ने 17 मई को पदमपुर थाना में एक परिवाद पेश किया था, जिसमें परिवादी ने बताया कि उसके साथ हनी ट्रैप की घटना हुई है.
इस मामले में परिवादी की ओर से दी गयी सूचना के मुताबिक एक लड़की ने बीमारी का बहाना बनाकर उसे घर बुलाया. इसके बाद लड़की के घर पर मौजूद लोगों ने पीड़ित व्यक्ति को डराते हुए लड़की के साथ रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे की डिमांड की. इतना ही नहीं पैसे नहीं देने की पर आरोपियों ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने की धमकी दी, जिस पर परिवादी ने कुछ पैसे उन्हें दे दिए. इस दौरान पीड़ित ने पुलिस को पूरी घटना बताई, जिस पर पदमपुर पुलिस ने इस गिरोह को ब्लैकमेलिंग के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा है. ये सभी आपस में नजदीकी रिश्तेदार है.
पढ़ें- श्रीगंगानगरः कृषक कल्याण शुल्क के विरोध में व्यापारियों की बैठक, कहा- जारी रहेगी हड़ताल
रायसिंहनगर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत लाल जीनगर ने बताया कि पंजाब के शिवानपुर निवासी बेअंत कौर, अमरजीत कौर, मनजीत कौर, जसपाल मनजीत कौर और लखबीर सिंह ने पीड़ित से 5 लाख रुपए मांगे थे, लेकिन सौदा 3 लाख 60 हजार रुपए में तय हुआ था.
इस पर गिरोह ने पीड़ित से उसी दिन 60 हजार रुपए ले लिए, जिस दिन उसका वीडियो बनाया गया था. इसके बाद सभी पीड़ित से 3 लाख रुपए लेने वाले थे. लेकिन पुलिस ने जाल बिछाकर सभी आरोपियों को पकड़ लिया. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से पीड़ित की बनाई गई आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद कर ली है.