श्रीगंगानगर. कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में शनिवार को कांग्रेस की ओर से पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा में कांग्रेस की आपसी गुटबाजी स्पष्ट नजर आई. पदयात्रा में जहां कांग्रेस के दोनों विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर, जगदीश जांगिड़ और निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ के समर्थक पूरे जोश के साथ पदयात्रा में शामिल हुए. वहीं, कांग्रेसी नेता अशोक चांडक, नगर परिषद की सभापति करुणा चांडक और पूर्व सभापति अजय चांडक ने पदयात्रा से दूरी बनाए रखी.
पदयात्रा में विधायक गौड़ के समर्थक हावी थे. इसी क्रम में 28 फरवरी को जन सम्मेलन करवाने की योजना है. कांग्रेस पार्टी के नेता पदयात्रा में भले ही किसानों को साथ लेकर यात्रा निकालने का दावा कर रहे हो, लेकिन कांग्रेस नेताओं की ओर से जुटाई गई भीड़ में किसान नजर नहीं आए. वहीं, अधिकतर युवा वर्ग शहर का पद यात्रा में शामिल हुआ. पद यात्रा में 3 विधानसभा क्षेत्र के विधायकों ने जिस उम्मीद के साथ भीड़ जुटाने का सोचा था, उतनी भीड़ नहीं हो पाई.
पढ़ें: किसान नेता राजेश टिकैत राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में करेंगे किसान महापंचायत
वहीं, कांग्रेस की इस यात्रा से किसानों की दूरी यह बताती है कि किसान कांग्रेस के साथ सड़क पर तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन करने के लिए तैयार नहीं है. शहर के कई रास्तों से गुजरी पद यात्रा का समापन सुखाड़िया सर्किल पर भारत माता चौक पर संपन्न हुआ. इसमें गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़, श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कमला विश्नोई, नगर परिषद के पूर्व सभापति जगदीश जांदू सहित कांग्रेसी पार्षद शामिल हुए. सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी, तब तक कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा. वहीं, स्थानीय विधायक राजकुमार गौड़ ने किसानों के समर्थन में कृषि कानून का विरोध करते हुए आंदोलन लगातार जारी रखने की बात कही.