श्रीगंगानगर. जिले की अनूपगढ़ नगरपालिका में गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने के लिए चलाई जा रही राज्य सरकार की इंदिरा रसोई का निरीक्षण जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने किया . निरीक्षण के दौरान वर्मा द्वारा इंदिरा रसोईघर की पाकशाला, भण्डार घर, टोकन काउंटर, आमजन के बैठकर खाना खाने एवं साफ सफाई की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर, उपखण्ड अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने विधिवत टोकन प्राप्त कर आमजन के साथ बैठकर भोजन किया.
पढ़ें: DGP ने किया जयपुर पुलिस का वार्षिक निरीक्षण, आदर्श बैरक और जिम का भी किया उद्घाटन
इस दौरान जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री महोदय के नारे 'कोई भी भूखा न सोए' को चरितार्थ करती राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के महत्व से अवगत करवाते हुए रसोई संचालक को राज्य सरकार ने निर्धारित मेन्यू के अनुरूप गुणवतापूर्ण भोजन तैयार करने एवं प्रत्येक लाभार्थी को निर्धारित मानदण्डानुसार भोजन परोसने हेतु निर्देशित किया. इसके अतिरिक्त रसोईघर में जालीदार गेट नहीं होने के कारण मक्खियों की समस्या के दृष्टिगत इंदिरा रसोई घर के मुख्य द्वार एवं पाकशाला में जालीदार गेट लगाने हेतु नगरपालिका जेईएन. को निर्देशित किया.
पढ़ें: कोटा: 40 फीट के रास्ते के लिए UIT ने तोड़े 2 मकान, पार्किंग को भी किया जमींदोज
नगरपालिका जेईएन ने बताया कि निरीक्षण के समय तक कुल 155 व्यक्तियों ने भोजन किया. निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर ने भोजन कर रहे अन्य लाभार्थियों से भोजन की गुणवता के बारे में जानकारी ली, जिस पर लाभार्थी भोजन की गुणवता एवं मात्रा के संबंध में संतुष्ट नजर आए. लाभार्थियों ने राज्य सरकार की इस योजना हेतु जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री आभार व्यक्त भी किया.