श्रीगंगानगर. नगर निगम की ओर से ट्रैक्टर ट्रॉली मजदूरों के बकाया राशि भुगतान नहीं करने को लेकर शुक्रवार को मजदूरों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपते हुए मजदूरों ने बताया कि नगर परिषद की ओर से शहर के सभी वार्डों से कचरा उठवाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली किराए पर लगवाए गए थे, लेकिन पिछले 4 माह से नगर परिषद की ओर से मजदूरों की बकाया राशि का भुगतान नहीं गया और ना ही काम पर लगाया गया है. जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली चलाने वाले सभी मजदूर परेशान है.
साथ ही मजदूरों ने बताया कि बकाया राशि का भुगतान नहीं होने से वह अपने परिवार का पालन पोषण करने में असमर्थ है. मजदूरों का कहना है कि उन्हें समय पर भुगतान नहीं होने पर बहुत परेशानी हो रही है. अपने परिवार का पालन पोषण करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- श्रीगंगानगर: IPL की तर्ज पर MPL प्रतियोगिता का होगा आयोजन
उनका कहना है कि पिछले ढाई महीनों से उनको भुगतान नहीं दिया गया है. वहीं, नगर परिषद की ओर से कुछ दिनों में टेंडर भी बदल दिया जाता है. इससे पिछला ठेकेदार बकाया राशि का भुगतान नहीं करता. साथ ही मजदूरों ने चेतावनी भी दी है कि अगर समय रहते प्रशासन ने बकाया राशि नहीं लौटाई तो मजबूरन जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.