ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: धूमधाम से मनाया गया प्राचीन शिवालय में महाशिवरात्रि का पर्व - sriganganagar news

श्रीगंगानगर में महाशिवरात्रि के अवसर पर प्राचीन शिवालय में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई. शिवालय के कपाट खुलते ही भक्त भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए कतारों में लग गए. जिसके बाद शिवलिंग पर बच्चे, महिलाएं सभी ने अपनी श्रद्धा के फूल भोले को अर्पित किए.

श्रीगंगानगर की खबर, Mahashivratri
प्राचीन शिवालय में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 10:36 PM IST

श्रीगंगानगर. महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को धूम धाम से मनाया गया. प्राचीन शिवालय में श्रद्धालुओं की दिनभर भारी भिड़ नजर आई. शुक्रवार सुबह जैसे ही शिवालय के कपाट खुले तो भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ कतार में नजर आई. शिवालय के कपाट खुलते ही नर-नारी और बच्चे शिवलिंग पर अपनी श्रद्धा के पुष्प अर्पित करने के लिए आने शुरू हो गए. सभी श्रद्धालुओं के हाथ में शिव को प्रिय सामग्री थी. शिवलिंग दर्शनों के लिए लाइन लग चुकी थी. चारों तरफ हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय का जयघोष हो रहा था.

बता दें कि जिले के सबसे प्राचीन शिवालय में आने वाले श्रद्धालुओं का लगातार तांता लगा रहा. वहीं, प्राचीन शिवालय में शिवलिंग पर शिव को प्रिय सामग्री चढ़ाने वाले अपनी मन की मुराद लेकर भगवान भोलेनाथ को दुग्ध, पुष्प आदी समर्पित कर रहे थे.

प्राचीन शिवालय में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

वहीं, शिवलिंग के आस-पास तो जैसे सभी के अंदर के भाव चेहरे के ऊपर लिखे होते दिखे. कोई मन ही मन में शिव के जाप कर रहा था तो कोई तेज स्वर में शिवालय में लगातार घंटियां बजा रहा था. इस दौरान शिवालय में आने वालों में अनेक नर-नारी और बच्चे शिवालय के महंत कैलाश नाथ को प्रणाम करते दिखे.

पढ़ें- सगली भाषावां ने मान्यता...राजस्थानी ने टालो क्यूं, म्हारी जुबान पर तालो क्यूं

बड़ी संख्या में सेवादार शिवालय के कपाट खुलने से पहले ही सेवा का काम संभाल चुके थे. शिव के भजनों का गायन हो रहा था. जैसे-जैसे समय बढ़ा भीड़ भी बढ़ती गयी. शिवालय के नए रूप का इस बार जबरदस्त सिंगार किया गया है. स्वर्ण में चमकते सीढ़ियों से लेकर आगे तक सजावट की हुई है. शिवालय में विशेष रोशनी वाले की छटा को और निखार दिया है. प्राचीन शिवालय में शिव भक्तों की मन्नत पूरी होती है. यह मंदिर 100 साल पुराना है. यहां पर भगवान भोलेनाथ के भक्तों की काफी श्रद्धा है. वहीं, शिवालय के बाहर बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया.

श्रीगंगानगर. महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को धूम धाम से मनाया गया. प्राचीन शिवालय में श्रद्धालुओं की दिनभर भारी भिड़ नजर आई. शुक्रवार सुबह जैसे ही शिवालय के कपाट खुले तो भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ कतार में नजर आई. शिवालय के कपाट खुलते ही नर-नारी और बच्चे शिवलिंग पर अपनी श्रद्धा के पुष्प अर्पित करने के लिए आने शुरू हो गए. सभी श्रद्धालुओं के हाथ में शिव को प्रिय सामग्री थी. शिवलिंग दर्शनों के लिए लाइन लग चुकी थी. चारों तरफ हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय का जयघोष हो रहा था.

बता दें कि जिले के सबसे प्राचीन शिवालय में आने वाले श्रद्धालुओं का लगातार तांता लगा रहा. वहीं, प्राचीन शिवालय में शिवलिंग पर शिव को प्रिय सामग्री चढ़ाने वाले अपनी मन की मुराद लेकर भगवान भोलेनाथ को दुग्ध, पुष्प आदी समर्पित कर रहे थे.

प्राचीन शिवालय में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

वहीं, शिवलिंग के आस-पास तो जैसे सभी के अंदर के भाव चेहरे के ऊपर लिखे होते दिखे. कोई मन ही मन में शिव के जाप कर रहा था तो कोई तेज स्वर में शिवालय में लगातार घंटियां बजा रहा था. इस दौरान शिवालय में आने वालों में अनेक नर-नारी और बच्चे शिवालय के महंत कैलाश नाथ को प्रणाम करते दिखे.

पढ़ें- सगली भाषावां ने मान्यता...राजस्थानी ने टालो क्यूं, म्हारी जुबान पर तालो क्यूं

बड़ी संख्या में सेवादार शिवालय के कपाट खुलने से पहले ही सेवा का काम संभाल चुके थे. शिव के भजनों का गायन हो रहा था. जैसे-जैसे समय बढ़ा भीड़ भी बढ़ती गयी. शिवालय के नए रूप का इस बार जबरदस्त सिंगार किया गया है. स्वर्ण में चमकते सीढ़ियों से लेकर आगे तक सजावट की हुई है. शिवालय में विशेष रोशनी वाले की छटा को और निखार दिया है. प्राचीन शिवालय में शिव भक्तों की मन्नत पूरी होती है. यह मंदिर 100 साल पुराना है. यहां पर भगवान भोलेनाथ के भक्तों की काफी श्रद्धा है. वहीं, शिवालय के बाहर बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.