ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः नगरपरिषद में काम नहीं होने से नाराज पार्षद, परिषद में किया धरना शुरू

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 1:18 PM IST

श्रीगंगानगर नगर परिषद में आमजन के कार्य नहीं होने के आरोप लगाते हुए शहर के कुछ वार्ड पार्षदों ने परिषद में धरना शुरू किया है. पार्षदों ने बताया कि उनके वार्डों के लोग अपने काम के लिए नगर परिषद आते हैं. लेकिन यहां सुनवाई नहीं होती है.

shriganganagar news,  rajasthan hindi news,  etvbharat news,  rajasthan news, श्रीगंगानगर नगरपरिषद,  श्रीगंगानगर में धरना, shriganganagar city council
परिषद में धरना शुरू

श्रीगंगानगर. नगर परिषद अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने और आम जनता के कार्य समय पर नहीं होना कोई नई बात नहीं है. नगर परिषद में लोगों के रुटीन कार्य नहीं होने से आमजन परिषद के चक्कर काटते नजर आते हैं. इसी क्रम में आमजन से जुड़े कार्य नहीं होने के चलते नगर परिषद के पार्षदों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए धरना शुरू किया है. परिषद में धरने पर बैठे पार्षदों ने आमजन के कार्य नहीं होने से नाराजगी जाहिर की है.

नगरपरिषद में काम नहीं होने से नाराज हुए पार्षद

वार्ड नंबर 61 के पार्षद संजय बिश्नोई ने नगर परिषद में सभापति चेंबर के बाहर धरना शुरु किया है. उनके साथ पार्षद विजेंद्र स्वामी और हेमंत भी धरने में शामिल हुए है. पार्षदों ने बताया कि उनके वार्डों के लोग अपने काम के लिए नगर परिषद आते हैं. लेकिन यहां सुनवाई नहीं होती है. कार्यवाहक आयुक्त फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं करते, अनेक फाइलें लंबित है.

पढ़ेंः मंगलवार मेरे और मेरी पार्टी के लिए शुभ, लेकिन सरकार के लिए अशुभ: बीजेपी विधायक

इस बारे में कार्यवाहक आयुक्त लाजपत विश्नोई से जब फाइलों पर हस्ताक्षर करने का कहां जाये तो वे कहते है कि वह यह कार्य नहीं करते है. एसे में आमजनता परिषद में चक्कर लगाकर परेशान होती है. पार्षदों ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त के अवकाश पर जाने के बाद सचिव के पास कार्यवाहक आयुक्त का चार्ज है लेकिन सचिव द्वारा एक भी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं.

श्रीगंगानगर. नगर परिषद अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने और आम जनता के कार्य समय पर नहीं होना कोई नई बात नहीं है. नगर परिषद में लोगों के रुटीन कार्य नहीं होने से आमजन परिषद के चक्कर काटते नजर आते हैं. इसी क्रम में आमजन से जुड़े कार्य नहीं होने के चलते नगर परिषद के पार्षदों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए धरना शुरू किया है. परिषद में धरने पर बैठे पार्षदों ने आमजन के कार्य नहीं होने से नाराजगी जाहिर की है.

नगरपरिषद में काम नहीं होने से नाराज हुए पार्षद

वार्ड नंबर 61 के पार्षद संजय बिश्नोई ने नगर परिषद में सभापति चेंबर के बाहर धरना शुरु किया है. उनके साथ पार्षद विजेंद्र स्वामी और हेमंत भी धरने में शामिल हुए है. पार्षदों ने बताया कि उनके वार्डों के लोग अपने काम के लिए नगर परिषद आते हैं. लेकिन यहां सुनवाई नहीं होती है. कार्यवाहक आयुक्त फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं करते, अनेक फाइलें लंबित है.

पढ़ेंः मंगलवार मेरे और मेरी पार्टी के लिए शुभ, लेकिन सरकार के लिए अशुभ: बीजेपी विधायक

इस बारे में कार्यवाहक आयुक्त लाजपत विश्नोई से जब फाइलों पर हस्ताक्षर करने का कहां जाये तो वे कहते है कि वह यह कार्य नहीं करते है. एसे में आमजनता परिषद में चक्कर लगाकर परेशान होती है. पार्षदों ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त के अवकाश पर जाने के बाद सचिव के पास कार्यवाहक आयुक्त का चार्ज है लेकिन सचिव द्वारा एक भी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.