श्रीगंगानगर. कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में सहायक औषधि नियंत्रक श्रीगंगानगर कार्यालय में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. साथ ही पूरे मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है.
कांग्रेस नेताओं ने बताया, कि औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारी जांच के नाम पर जिले भर के केमिस्टों को डरा-धमका कर लाखों रुपए की मंथली वसूली कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने चिकित्सा मंत्री को शिकायत कर मामले की जांच करवा कर भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि ईटीवी भारत ने जब कांग्रेस के इन नेताओं से पूछा, कि मंथली वसूली से संबंधित उनके पास किसी प्रकार के साक्ष्य हैं? तो उन्होंने दबी जुबान में कहा, कि यह सवाल मत पूछिए.
कांग्रेस नेताओं ने बताया, कि जिले में लगभग 1650 केमिस्ट की दुकानें हैं. इन केमिस्ट से हर माह 40 लाख रुपए इकट्ठे किए जाते हैं. इनकी मानें तो इनको एनडीपीएस एक्ट का खौफ दिखाकर खुला भ्रष्टाचार किया जाता है. इसकी जांच कर जिले में वर्षों से जमे बैठे इन दवा निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है, कि जिले में नशीली दवाओं का कारोबार औषधि नियंत्रक अधिकारियों की शह पर ही होता है. यह उन लोगों से लाखों रुपए इकट्ठे करते हैं.
पढ़ें- प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में गहमा-गहमी का दौर, कई मामलों पर घिरती नजर आई सरकार
नेताओं ने कहा, कि भ्रष्टाचार करके इकट्ठे किए लाखों रुपयों की अचूक संपति की जांच की जाए. वहीं इनके आय के स्रोतों का बैंक खाता और प्रॉपर्टी, जो उन्होंने भ्रष्टाचार करके एकत्रित की है, इसकी जांच होनी चाहिए. हालांकि पत्रकारों ने कांग्रेस नेताओं से जब यह पूछा, कि कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद इस प्रकार के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है. इस पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा, कि मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी और ऐसे भ्रष्टाचार करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जाएगी.