श्रीगंगानगर. जिले में लम्बे समय से आवश्यकता महसूस कर रहे नागरिकों को रविवार को बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है. गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने बताया कि वह ऐतिहासिक पल आ चुका है, जब रविवार को सायं 3 बजे वर्चुल माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गंगानगर मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास करेंगे. उन्होने कहा कि यह दिन हम सबके लिए खुशी भरा है. गौड़ विधायक बनने के साथ ही लगातार मुख्यमंत्री गहलोत से मेडिकल काॅलेज का कार्य प्रारम्भ करने का निवेदन किया था. माननीय मुख्यमंत्री ने गौड़ के अपने पुराने तालुकात को देखते हुए इस कार्य को प्राथमिकता दी, जिसका लाभ यहां के नागरिकों को मिलेगा.
विधायक गौड़ ने बताया कि 1927 में महाराजा गंगासिंह गंग कैनाल लेकर आए थे. गहलोत मुख्यमंत्री बनने के बाद 446 करोड़ रुपये की राशि से गंगानहर और नहर वितरिकाओं की मरम्मत करवाई गई. स्वीकृत राशि 446 करोड़ से बढ़कर 750 करोड़ रुपये हो गई थी. इस जिले को 20 वर्ष बाद 325 करोड़ रुपये की बड़ी परियोजना मेडिकल काॅलेज के रूप में मिली है. इस मेडिकल काॅलेज को लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत की अतिरिक्त जमीन उपलब्ध करवाई गई है. उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज के निर्माण से इस क्षेत्र का विकास होगा. गरीब नागरिकों को अपने उपचार के लिए बीकानेर और लुधियाना नहीं जाना पडे़गा.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर: 24 घंटों में धोरों में बनकर तैयार हुआ 25 बेड का एसी कोविड अस्पताल
एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में 150 छात्रों का प्रवेश होगा. विधायक गौड़ ने बताया कि मेडिकल काॅलेज के शिलान्यास को लेकर बड़ा कार्यक्रम करने की इच्छा थी, लेकिन कोविड के कारण ऐसा नहीं कर पाएंगे. गाइडलाइन के अनुसार ही वर्चुल शिलान्यास होगा. उन्होने कहा कि 2020 में कृषि महाविधालय की सौगात मिली तथा 2021 में मेडिकल काॅलेज की बड़ी सौगात मिली है. रविवार को शिलान्यास के साथ ही निर्माण कार्य तेज गति से प्रारम्भ होगा. गौड़ ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जो कहते है, वो करके दिखाते हैं.