ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर - Sriganganagar News

बीएसएफ जवानों ने शनिवार को शेरपुरा पोस्ट के समीप घुसपैठ का प्रयास कर रहे एक पाक घुसपैठिए को ढेर कर दिया. तलाशी के दौरान घुसपैठिए के पास कोई संदिग्ध वस्तु या समान नहीं मिला है.

Sriganganagar News,  BSF killed Pakistani intruder
BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 2:32 AM IST

Updated : Mar 21, 2021, 12:30 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ इलाके में पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों की ओर से घुसपैठ का प्रयास कर रहे एक पाक घुसपैठिए को शनिवार शाम को शेरपुरा पोस्ट के समीप ढेर कर दिया. तलाशी के दौरान घुसपैठिए के पास कोई संदिग्ध वस्तु या समान नहीं मिला है. बता दें, 16 दिन पहले भी इसी एरिया में बीएसएफ जवानों ने एक पाक घुसपैठिए को ढेर किया था, जिसका शव अभी तक अनूपगढ़ के अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है.

पढ़ें- पाकिस्तान ने घुसपैठिए का शव लेने से किया इनकार

अनूपगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इलाके में शेरपुरा पोस्ट के समीप शनिवार शाम करीब 7 बजे एक पाकिस्तानी घुसपैठिया जीरो लाइन पार करते हुए तारबंदी की तरफ आता हुआ दिखाई दिया. बीएसएफ जवानों ने उसको रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं रुका और तारबंदी की तरफ से आगे आने लगा. इस पर पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवान सतर्क हो गए. जब घुसपैठिया तारबंदी के पास पहुंचा तो फिर रुकने को कहा गया, लेकिन वह नहीं माना. तब बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर दी, जिसमें पाक घुसपैठिया ढेर हो गया.

सर्च अभियान जारी

इसके बाद बीएसएफ जवानों ने मामले की सूचना कमांडेंट और बीएसएफ अधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके में सर्च अभियान चलाया. घुसपैठिए के आसपास और उसकी तलाशी ली गई तो कोई संदिग्ध समान नहीं मिला. फिलहाल, बीएसएफ के जवान सर्च अभियान चला रहे हैं.

5 मार्च को भी मारा गया था एक घुसपैठ

बता दें, इससे पहले भी अनूपगढ़ इलाके में 5 मार्च को कैलाश पोस्ट पर भी इसी तरह एक पार्क घुसपैठिया जीरो लाइन पार करते हुए तारबंदी पार करने की फिराक मे था. तब बीएसएफ जवानों की सजगता और सतर्कता के कारण वह फायरिंग में मारा गया था. इसके बाद घुसपैठिए का शव लेने से पाकिस्तान ने मना कर दिया था, तब से ही पाक नागरिक का शव अनूपगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट

वहीं, शनिवार को मारे गए एक अन्य पाक नागरिक का शव मोर्चरी में रखवा दिया है. पिछले 16 दिनों में पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में दो बार घुसपैठ का प्रयास करने की घटना के बाद बीएसएफ ने अब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी करते हुए पाक की हर नापाक हरकत पर नजर रखने के लिए सुरक्षा बढ़ाई है.

श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ इलाके में पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों की ओर से घुसपैठ का प्रयास कर रहे एक पाक घुसपैठिए को शनिवार शाम को शेरपुरा पोस्ट के समीप ढेर कर दिया. तलाशी के दौरान घुसपैठिए के पास कोई संदिग्ध वस्तु या समान नहीं मिला है. बता दें, 16 दिन पहले भी इसी एरिया में बीएसएफ जवानों ने एक पाक घुसपैठिए को ढेर किया था, जिसका शव अभी तक अनूपगढ़ के अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है.

पढ़ें- पाकिस्तान ने घुसपैठिए का शव लेने से किया इनकार

अनूपगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इलाके में शेरपुरा पोस्ट के समीप शनिवार शाम करीब 7 बजे एक पाकिस्तानी घुसपैठिया जीरो लाइन पार करते हुए तारबंदी की तरफ आता हुआ दिखाई दिया. बीएसएफ जवानों ने उसको रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं रुका और तारबंदी की तरफ से आगे आने लगा. इस पर पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवान सतर्क हो गए. जब घुसपैठिया तारबंदी के पास पहुंचा तो फिर रुकने को कहा गया, लेकिन वह नहीं माना. तब बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर दी, जिसमें पाक घुसपैठिया ढेर हो गया.

सर्च अभियान जारी

इसके बाद बीएसएफ जवानों ने मामले की सूचना कमांडेंट और बीएसएफ अधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके में सर्च अभियान चलाया. घुसपैठिए के आसपास और उसकी तलाशी ली गई तो कोई संदिग्ध समान नहीं मिला. फिलहाल, बीएसएफ के जवान सर्च अभियान चला रहे हैं.

5 मार्च को भी मारा गया था एक घुसपैठ

बता दें, इससे पहले भी अनूपगढ़ इलाके में 5 मार्च को कैलाश पोस्ट पर भी इसी तरह एक पार्क घुसपैठिया जीरो लाइन पार करते हुए तारबंदी पार करने की फिराक मे था. तब बीएसएफ जवानों की सजगता और सतर्कता के कारण वह फायरिंग में मारा गया था. इसके बाद घुसपैठिए का शव लेने से पाकिस्तान ने मना कर दिया था, तब से ही पाक नागरिक का शव अनूपगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट

वहीं, शनिवार को मारे गए एक अन्य पाक नागरिक का शव मोर्चरी में रखवा दिया है. पिछले 16 दिनों में पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में दो बार घुसपैठ का प्रयास करने की घटना के बाद बीएसएफ ने अब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी करते हुए पाक की हर नापाक हरकत पर नजर रखने के लिए सुरक्षा बढ़ाई है.

Last Updated : Mar 21, 2021, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.