ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में राम मंदिर को लेकर जश्न का माहौल, सांसद निहालचंद ने मनाई भूमि पूजन की खुशियां - भाजपा सांसद निहालचंद मेघवाल

राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ ही श्रीगंगानगर में राम भक्तों में उमड़ा जोश देखते ही बन रहा है. शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के अलावा भाजपा नेताओं ने देसी घी के दीए जलाकर भूमि पूजन की खुशियां मनाई.

श्रीगंगानगर की खबर,  rajasthan news,  shriganganagar news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  राम मंदिर निर्माण,  अयोध्या राम मंदिर,  भाजपा सांसद निहालचंद मेघवाल
राम भक्तों का उमड़ा जोश
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 1:51 PM IST

श्रीगंगानगर. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम की खुशी का नजारा अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे श्रीगंगानगर में भी देखने को मिला है. जहां भाजपा सांसद निहालचंद मेघवाल ने अपने घर पर श्री राम की पूजा कर क्षेत्र के लोगों के साथ खुशियां मनाई. सांसद निहालचंद मेघवाल ने पटाखे जलाकर और लोगों को मिठाइयां बांटकर खुशी के इस पल को सबके साथ साझा किया.

निहालचंद मेघवाल ने मनाई खुशी

शहर के मंदिरों और पंडितों के घरों में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रामचरितमानस का पाठ कर राम नाम का गुणगान किया. अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के मौके पर विभिन्न धार्मिक नाटकों में श्री राम का किरदार निभाने वाले कलाकारों ने बताया कि भगवान श्री राम का स्वरूप हर वर्ग के लिए एक आदर्श है. अगर उनके आदर्शो को अपनाया जाए तो कहीं किसी में द्वेष की भावना नहीं रहेगी. यह ऊंच-नीच इंसानों की देन है. भगवान श्रीराम ने तो शबरी के झूठे बेर भी खाए थे.

पढ़ें- Rajasthan : सियासी तकरार में अटकी राजनीतिक नियुक्तियां...अब संगठन में एडजस्ट होने को कोशिश

बता दें कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम की खुशी लोगों के चेहरों पर साफ दिखाई दी. इसी कड़ी में शहर के अनेक मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया. भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद से लोगों ने पटाखे जलाने शुरू किए और मिठाई बांटकर खुशी मनाई. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. यह सब देखकर ऐसा लग रहा था मानो दीपावली मनाई जा रही है.

सांसद निहालचंद मेघवाल ने कहा कि 500 साल के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा. जिसका देशवासियों को लंबे समय से इंतजार था. उन्होंने कहा कि आज का दिन दिवाली जैसा दिन है, यहीं कारण है कि लोगों में बहुत खुशियां देखने को मिल रही है. वहीं उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से अयोध्या में श्री राम के दर्शन करने काफी संख्या में भक्त जाएंगे.

श्रीगंगानगर. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम की खुशी का नजारा अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे श्रीगंगानगर में भी देखने को मिला है. जहां भाजपा सांसद निहालचंद मेघवाल ने अपने घर पर श्री राम की पूजा कर क्षेत्र के लोगों के साथ खुशियां मनाई. सांसद निहालचंद मेघवाल ने पटाखे जलाकर और लोगों को मिठाइयां बांटकर खुशी के इस पल को सबके साथ साझा किया.

निहालचंद मेघवाल ने मनाई खुशी

शहर के मंदिरों और पंडितों के घरों में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रामचरितमानस का पाठ कर राम नाम का गुणगान किया. अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के मौके पर विभिन्न धार्मिक नाटकों में श्री राम का किरदार निभाने वाले कलाकारों ने बताया कि भगवान श्री राम का स्वरूप हर वर्ग के लिए एक आदर्श है. अगर उनके आदर्शो को अपनाया जाए तो कहीं किसी में द्वेष की भावना नहीं रहेगी. यह ऊंच-नीच इंसानों की देन है. भगवान श्रीराम ने तो शबरी के झूठे बेर भी खाए थे.

पढ़ें- Rajasthan : सियासी तकरार में अटकी राजनीतिक नियुक्तियां...अब संगठन में एडजस्ट होने को कोशिश

बता दें कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम की खुशी लोगों के चेहरों पर साफ दिखाई दी. इसी कड़ी में शहर के अनेक मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया. भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद से लोगों ने पटाखे जलाने शुरू किए और मिठाई बांटकर खुशी मनाई. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. यह सब देखकर ऐसा लग रहा था मानो दीपावली मनाई जा रही है.

सांसद निहालचंद मेघवाल ने कहा कि 500 साल के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा. जिसका देशवासियों को लंबे समय से इंतजार था. उन्होंने कहा कि आज का दिन दिवाली जैसा दिन है, यहीं कारण है कि लोगों में बहुत खुशियां देखने को मिल रही है. वहीं उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से अयोध्या में श्री राम के दर्शन करने काफी संख्या में भक्त जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.