श्रीगंगानगर. सभापति पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज है. मंगलवार सुबह से हो रहे मतदान पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. मतदान केंद्र के बाहर नेताओं में आमजन का जमावड़ा लगा हुआ है.
मतदान होने से पहले सबके मन में उत्सुकता इसी बात की है कि नगर परिषद बोर्ड कौन बनाएगा. वहीं कांग्रेस व भाजपा के दावेदारी जताने पर सबकी नजरें टिकी हुई है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के पास जन समर्थन नहीं है, इसलिए सत्ता बल का प्रयोग कर निकायों पर कब्जा करने की कोशिश कर रही हैः देवनानी
सभापति पद के लिए हो रहे मतदान के बाद ईटीवी भारत ने कांग्रेस व भाजपा के दो नेताओं से बात की. इस दौरान दोनों ही पार्टियों के नेताओं का बोर्ड बनाने का आत्मविश्वास यह बता रहा था कि बोर्ड दोनों पार्टियां बनाएगी लेकिन बहुमत का आंकड़ा जिसके पाले में होगा, बोर्ड उसी का बनेगा.
बीजेपी के चुनाव प्रभारी अभिषेक मटोरिया ने दावा किया कि उनके पास 34 का जादुई आंकड़ा है और सभापति उन्हीं की पार्टी का बनेगा. वहीं बात करें, कांग्रेस के पूर्व सभापति जगदीश जांदू की तो जांदू का कहना है कि सभापति के लिए उनके पास जितनी संख्या है उसके हिसाब से सभापति उनका बनेगा. ऐसे में दोनों ही नेताओं का विश्वास यह बताता है कि किसी एक पार्टी के खिलाफ भितरघात होगी.
राजसमंद में दिख रहा है कांग्रेस का दबदबा...
जिले के नाथद्वारा नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव सुबह 10 बजे शुरू हुआ. जिसके बाद कांग्रेस के पार्षद अध्यक्ष पद के लिए मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. एक बस में सभी पार्षदों को लाया गया.
वहीं मतदान करने के बाद फिर से सभी पार्षदों को बाड़ाबंदी के लिए बस में ले जाया गया. इसके अलावा भाजपा के पार्षद भी मतदान करने के लिए पहुंचे. गौरतलब है कि इस बार नाथद्वारा नगर पालिका में निकाय चुनाव में कांग्रेस को जबरदस्त जीत हासिल हुई जबकि भाजपा को इस बार करारी शिकस्त मिली.
कांग्रेस को इस बार नाथद्वारा नगर पालिका की 40 वार्डों में से 29 पर जीत मिली जबकि 10 पर भाजपा को जीत मिल पाई. एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीतने में सफल रहा जबकि दूसरी तरफ देखा जाए तो नाथद्वारा नगर पालिका में इस बार कांग्रेस का बोर्ड बनता हुआ दिखाई दे रहा है.
वहीं 10 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया करीब 2 बजे तक जारी रहेगी, जिसके बाद मतगणना शुरू होगी, जिसके बाद ही सामने आएगा कि इस बार नाथद्वारा नगर पालिका से किस पार्टी का अध्यक्ष बनता हुआ दिखाई दे रहा है.