सीकर. जिले में अब सर्दी ने अपना असल रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिन-प्रतिदिन तापमान में लगातार गिरावट जारी है. जिले के फतेहपुर मौसम केंद्र पर सोमवार सुबह का तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया. ऐसे में अब पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है. यह इस सीजन में सबसे कम तापमान है. वहीं पिछले 2 दिन से लगातार तापमान गिरने की वजह से ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है.
शनिवार को तापमान 9 डिग्री था, लेकिन रविवार को गिरकर 1.2 डिग्री पर पहुंच गया और सोमवार को जीरो डिग्री पर जा पहुंचा. मौसम विभाग की मानें तो अब तापमान लगातार नीचे जाएगा और माइनस में जाने के बाद इलाके में खेतों में जगह-जगह बर्फ जम सकती है. सोमवार को भी खेतों में फसलों पर जगह-जगह ओस की बूंदे जमी हुई नजर आई.
पढ़ेंः चूरू : सरदारशहर में लगातार जारी है सर्दी का प्रकोप, कोहरे ने घटाई वाहनों की रफ्तार
घना कोहरा छाया...
तापमान में गिरावट के साथ ही इलाके में घना कोहरा भी छाया हुआ है. कोहरा इतना जबरदस्त छाया की 10 फीट से आगे दिखाई देना भी मुश्किल हो गया. बता दें कि इस सीजन में पहली बार इस तरह का कोहरा आया है.