सीकर. जिले में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है. एक तरफ जहां सर्दी से लोगों को राहत मिली है.वहीं बारिश की संभावना के चलते किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. मंगनवार को सुबह का तापमान 8.8 डिग्री दर्ज किया गया.
जिले के कई इलाकों में मंगलवार को सुबह-सुबह ही बदल छाए. इसके साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. फतेहपुर मौसम केंद्र पर मंगलवार सुबह का तापमान 8.8 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान में बढ़ोतरी हुई है लेकिन बादल छाने की वजह से सूरज नही निकला. बादलों की वजह से लोगों को सर्दी से भी राहत मिली है. उधर मौसम विभाग ने जिले में बारिश की संभावना जताई है. विभाग का कहना है कि कुछ जगह ओले भी गिर सकते हैं.
यह भी पढ़ें. सीकरः जेएनयू विवाद को लेकर AVBP और SFI के बीच आरोप-प्रत्यारोप
किसानों को बारिश की उम्मीद...
इस वक्त फसल के बढ़ने का समय है. इस वजह से किसानों को बारिश की उम्मीद है. मावठ होने से फसल अच्छी होगी. वहीं बादल हटने के बाद सर्दी का असर एक बार फिर बढे़गा. जिले में स्कूल भी वापस खुल चुके हैं और सर्दी बढ़ने के बाद बच्चों को परेशानी होगी.