सीकर. पंचायती राज चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए सीकर की धोद और फतेहपुर पंचायत समिति में मतदान हो रहा है. सुबह-सुबह मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मतदान केंद्रों पर कतारें लगने लगी हैं. हालांकि सरपंच चुनाव के मुकाबले मतदाताओं में उत्साह कम देखने को मिल रहा है.
सीकर की धोद और फतेहपुर पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य के लिए 68 वार्डों में मतदान हो रहा है और उसके साथ-साथ जिला परिषद सदस्य के लिए 9 वार्डों में मतदान जारी है. धोद पंचायत समिति में 41 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान जारी है. वहीं फतेहपुर पंचायत समिति में 27 वार्डों में मतदान चल रहा है. इन दोनों पंचायत समितियों के लिए 374000 मतदाता वोट डालेंगे.
यह भी पढ़ें- Special : जीतेंगे जिंदगी की 'जंग'...राजस्थान में एक बार फिर शुरू हुई ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रकिया
मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है. जिले में कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक जारी है. प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं. दोनों पंचायत समितियों में 538 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है.