सीकर. शहर के मूंडवारा गांव में कुछ दिन पहले चोरों को पकड़ने वाले ग्रामीणों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का कहना है कि जिन चोरों को पकड़ा था, उन्हीं के कुछ रिश्तेदारों ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है. जिससे कि उनके मामले में कार्रवाई नहीं हो पाए.
पूर्व विधायक और माकपा नेता कामरेड अमराराम के नेतृत्व में गांव के कई ग्रामीण ज्ञापन देने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के लोगों ने चोरी करने वाले बावरिया गिरोह के कुछ चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा था.
इन चोरी के आरोपियों ने गांव में कई वारदातें की, पशुधन और बाइक चोरी करना कबूल किया था. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन अब गांव के लोगों पर दबाव बनाने के लिए इन्हीं चोर गिरोह के रिश्तेदारों ने झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया है.
पढ़ेंः MLA हॉर्स ट्रेडिंग केस: ऑडियो क्लिप की जांच के लिए SOG की टीम जाएगी मानेसर
ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दी है कि बावरिया जाति की एक महिला के घर में घुसकर मकान में आग लगा दी. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि जिस मकान में आग लगाने की बात कही जा रही है, उसमें पिछले 2 साल से कोई नहीं रहता है और उन पर दबाव बनाने के लिए झूठा मामला दर्ज करवाया गया है.