ETV Bharat / city

सीकर में बरसाती गड्ढा बना 'काल', डूबने से 2 मासूमों की मौत

सीकर के नीमकाथाना इलाके में दो मासूमों की मौत हो गई. दरअसल, दोनों मासूम खेलते-खेलते गड्ढे में गिर गए और दोनों की मौत हो गई.

etv bharat news  nimkathana news  death of innocent  death by falling into a pit  sikar news
गड्ढे में गिरने से दो मासूमों की मौत
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 9:27 PM IST

सीकर. नीमकाथाना इलाके में बरसाती पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई. दोनों मासूम खेलते हुए वहां तक चले गए और गड्ढे में डूब गए. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

जानकारी के मुताबिक के नीमकाथाना इलाके की भूदोली गांव के पास गहरा गड्ढा बना हुआ था. हाल ही में हुई बारिश के बाद गड्ढे में पानी भर गया था. सोमवार को गांव का 8 साल का गौरव शर्मा और 6 साल का रिद्धि शर्मा खेलते हुए गड्ढे के पास चले गए. दोनों मासूम गड्ढे में गिर गए और डूब गए. परिजन दोनों को ढूंढते हुए वहां तक पहुंचे तो दोनों गड्ढे में मिले. ग्रामीणों की मदद से तुरंत ही दोनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया.

गड्ढे में गिरने से दो मासूमों की मौत

यह भी पढ़ें- सीकर: नीमकाथाना में फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचने के मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मासूमों के शव को मोर्चरी में रखवाया. मासूमों की मौत की खबर मिलते ही गांव के काफी लोग अस्पताल पहुंच गए और प्रशासन के सामने नाराजगी जाहिर की. मासूमों की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में रो रोकर बुरा हाल था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सीकर. नीमकाथाना इलाके में बरसाती पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई. दोनों मासूम खेलते हुए वहां तक चले गए और गड्ढे में डूब गए. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

जानकारी के मुताबिक के नीमकाथाना इलाके की भूदोली गांव के पास गहरा गड्ढा बना हुआ था. हाल ही में हुई बारिश के बाद गड्ढे में पानी भर गया था. सोमवार को गांव का 8 साल का गौरव शर्मा और 6 साल का रिद्धि शर्मा खेलते हुए गड्ढे के पास चले गए. दोनों मासूम गड्ढे में गिर गए और डूब गए. परिजन दोनों को ढूंढते हुए वहां तक पहुंचे तो दोनों गड्ढे में मिले. ग्रामीणों की मदद से तुरंत ही दोनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया.

गड्ढे में गिरने से दो मासूमों की मौत

यह भी पढ़ें- सीकर: नीमकाथाना में फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचने के मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मासूमों के शव को मोर्चरी में रखवाया. मासूमों की मौत की खबर मिलते ही गांव के काफी लोग अस्पताल पहुंच गए और प्रशासन के सामने नाराजगी जाहिर की. मासूमों की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में रो रोकर बुरा हाल था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.