सीकर. जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. 3 दिन बाद पहले चरण के नामांकन शुरू हो जाएंगे. 8 जनवरी को सीकर जिले की छह पंचायत समितियों के पंचायतों के पंच - सरपंचों का नामांकन होना है. इसके अलावा दूसरे चरण में तीन पंचायत समितियों के लिए चुनाव होंगे और उन्हीं के लिए नामांकन होगा. अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि फिलहाल 340 रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. इसके साथ साथ मतदान अधिकारियों को भी साथ में प्रशिक्षण दिया गया.
उन्होंने कहा कि पहले चरण में सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़, नीमकाथाना, पाटन नेछुआ, पलसाना और अजीतगढ़ पंचायत समिति के लिए मतदान होना है. इसके बाद दूसरे चरण में फतेहपुर, खंडेला और श्रीमाधोपुर में मतदान होगा.
पढ़ें- सीकर में खिलाड़ी का हुआ भव्य स्वागत, रोलबॉल नेशनल में कांस्य पदक जीतकर लौटी हैं प्रियांशी
वहीं, तीसरे चरण में सीकर जिले में कहीं भी चुनाव नहीं होंगे. चौथे चरण का कार्यक्रम भी घोषित हो गया है लेकिन, फिलहाल केवल पहले और दूसरे चरण की तैयारियां की जा रही है और इसी के लिए सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को रवाना करने का स्थान भी तय कर लिया गया है और पोलिंग पार्टियां सीकर के श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय और आईटीआई मैदान से रवाना होगी.