ETV Bharat / city

सीकर: नकली नोट मामले में बड़ा खुलासा, सरगना सहित तीन गिरफ्तार, 3.6 लाख नकली नोट बरामद

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 11:23 AM IST

सीकर में 3 दिन पहले पकड़े गए 10 लाख रुपए के नकली नोट के मामले में अहम खुलासा हुआ है. इस दौरान पुलिस ने इस मामले में नकली नोट छापने वाले सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों आरोपियों से 3 लाख 60 हजार रुपए के नकली नोट और बरामद किए गए हैं.

Sikar news, fake currency, Sikar police
नकली नोट मामले में सरगना सहित तीन गिरफ्तार

सीकर. जिले में 3 दिन पहले पकड़े गए 10 लाख रुपए के नकली नोट के मामले में अहम खुलासा हुआ है. इस दौरान पुलिस ने इस मामले में नकली नोट छापने वाले सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों आरोपियों से 3 लाख 60 हजार रुपए के नकली नोट और बरामद किए गए हैं. इससे पहले भी इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

नकली नोट मामले में सरगना सहित तीन गिरफ्तार

सीकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नकली नोट के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आसिफ, अभिषेक और मेजर खान शामिल है. नकली नोट छापने का मास्टरमाइंड आसिफ है, जिसने 17 लाख रूपए के नकली नोट छापे थे. इनमें से 10 लाख रुपए 3 दिन पहले पकड़ा गया था, जो तीनों युवकों को दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों पकड़ लिया था.

जानकारी के अनुसार इन लोगों को हवाला के पैसे के नाम पर धोखे से 10 लाख रुपए के नकली नोट दिए गए थे. अब पुलिस ने इनसे भी 3 लाख 60 हजार के नकली नोट बरामद की है. गिरोह का सरगना आसिफ दसवीं पास है और उसने नकली नोट छापने की पूरी साजिश रची थी.

यह भी पढ़ें- बिजली बिल माफी की मांग पर बोले ऊर्जा मंत्री, कहा- केंद्र सरकार दे छूट..तो हम भी दे राहत

आसिफ ने जयपुर में प्रिंटिंग मशीन खरीदी और इसके बाद अभिषेक के साथ मिलकर 17 लाख रुपए के नकली नोट छाप लिया. जानकारी के अनुसार इनके दो साथी अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है. इनसे भी नकली नोट बरामद होने की संभावना जताई जा रही है.

सीकर. जिले में 3 दिन पहले पकड़े गए 10 लाख रुपए के नकली नोट के मामले में अहम खुलासा हुआ है. इस दौरान पुलिस ने इस मामले में नकली नोट छापने वाले सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों आरोपियों से 3 लाख 60 हजार रुपए के नकली नोट और बरामद किए गए हैं. इससे पहले भी इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

नकली नोट मामले में सरगना सहित तीन गिरफ्तार

सीकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नकली नोट के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आसिफ, अभिषेक और मेजर खान शामिल है. नकली नोट छापने का मास्टरमाइंड आसिफ है, जिसने 17 लाख रूपए के नकली नोट छापे थे. इनमें से 10 लाख रुपए 3 दिन पहले पकड़ा गया था, जो तीनों युवकों को दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों पकड़ लिया था.

जानकारी के अनुसार इन लोगों को हवाला के पैसे के नाम पर धोखे से 10 लाख रुपए के नकली नोट दिए गए थे. अब पुलिस ने इनसे भी 3 लाख 60 हजार के नकली नोट बरामद की है. गिरोह का सरगना आसिफ दसवीं पास है और उसने नकली नोट छापने की पूरी साजिश रची थी.

यह भी पढ़ें- बिजली बिल माफी की मांग पर बोले ऊर्जा मंत्री, कहा- केंद्र सरकार दे छूट..तो हम भी दे राहत

आसिफ ने जयपुर में प्रिंटिंग मशीन खरीदी और इसके बाद अभिषेक के साथ मिलकर 17 लाख रुपए के नकली नोट छाप लिया. जानकारी के अनुसार इनके दो साथी अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है. इनसे भी नकली नोट बरामद होने की संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.