सीकर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर चल रहे सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया. इस मौके पर महिला अधिकारिता विभाग की ओर से अनूठी पहल की गई है जिसमें घर की नेम प्लेट मां बेटियों के नाम से बनवाकर वितरित की गई है और लोगों को घर के बाहर लगाने के लिए प्रेरित किया गया है.
जानकारी के मुताबिक महिला अधिकारिता विभाग की ओर से मेरे नाम से मेरा घर स्लोगन से नेम प्लेट बनवाई गई है जिनमें बेटी के साथ साथ मां का भी नाम लिखवाया गया है. ये सभी नेम प्लेट घर के बाहर लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया है.
मंगलवार को हुए कार्यक्रम में इन नेम प्लेट का लोगों को वितरण किया गया. इसके साथ-साथ कार्यशाला में महिलाओं के अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई. अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जगत सिंह पवार ने इस मौके पर कहा कि आज भी महिलाओं को बराबरी के अधिकार नहीं मिल रहे हैं इसलिए ऐसे कार्यक्रम प्रेरणादायक हैं.
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि अक्सर नेम प्लेट पर घर के पुरुष का ही नाम होता है, लेकिन अब विभाग ने यह पहल की है. इसके तहत 1000 नेम प्लेट बनवाई गई है जो वितरित की जा रही है और प्रेरित किया जा रहा है कि घर के बाहर अपनी बेटी का नाम जरूर लिखें.