सीकर. जिले नीमकाथाना में रीट परीक्षा में नकल करते हुए एक अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी से दो ब्लू टूथ और चप्पल में सेट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व मोबाइल सिम बरामद हुई.
जिले के नीमकाथाना में रीट परीक्षा को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया. आरोपी से नकल करते हुए पैरों की चप्पल से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल सिम बरामद की गई. इसके साथ ही दो ब्लू टूथ भी बरामद किए.
कान में लगे थे ब्लू टूथ
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि रीट परीक्षा के दौरान सूचना मिली थी कि बुधौली रोड स्थित गंगा बाल विद्या मंदिर स्कूल में एक अभ्यार्थी नकल कर रहा है. अभ्यार्थी की तलाशी ली गई तो उसकी चप्पलों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे हुए थे और कान में छोटे दो ब्लूटूथ लगे हुए थे.
7 लाख के चेक देकर खरीदी डिवाइस
पुलिस ने बीकानेर के नोखा निवासी उदाराम को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने ने बताया कि उसे दूसरे मोबाइल से बीकानेर से आंसर बताए जा रहे थे. पूछताछ में तीन चार लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस ने अभ्यर्थी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूछताछ में दो चेक 7 लाख रुपये के एवं 1 लाख रुपये से अधिक रुपये देकर ये डिवाइस देने की बात सामने आयी है.