सीकर. जिले में सर्दी का सितम जारी है. जिले में लगातार शनिवार को दूसरे दिन तापमान माइनस में रहा. जहां जिले में तापमान माइनस में रहने से अब पाले का खतरा मंडराने लगा है.
सीकर के फतेहपुर मौसम केंद्र पर शनिवार सुबह का तापमान माइनस 0.8 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार का सुबह का तापमान माइनस 1.5 डिग्री था. हालांकि तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई, लेकिन लगातार दूसरे दिन माइनस में रहा है.
लगातार तापमान माइनस में रहने से अब फसलों पर पाले का खतरा मंडराने लगा है. इस समय फसलें छोटी है और लगातार तापमान माइनस में रहने से जलने का खतरा है. शनिवार को तापमान माइनस में रहने से खेतों में जगह-जगह पर बर्फ जमी नजर आई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन तापमान और माइनस में रह सकता है.
पढ़ें- सीकर में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, माइनस 1.8 डिग्री तापमान दर्ज
कम हुई शीतलहर, दिन में खिलने लगी धूप
जिले में हालाकि तापमान माइनस में चल रहा है, लेकिन एक राहत की बात यह है कि शीत लहर का प्रकोप कम हुआ है. पहले लगातार चार दिन दिन में ठंडी हवाएं चली थी, लेकिन शुक्रवार को दिन भर धूप खिली रही और शनिवार को भी सुबह-सुबह धूप खिल गई.