सीकर. शहर में शनिवार को श्रावणी तीज के मौके पर तीज की सवारी धूमधाम से निकाली गई. रघुनाथ मंदिर से शुरू हुई तीज की सवारी शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नेहरू पार्क पहुंची जहां पर पूजा अर्चना के साथ समापन हुई.
सांस्कृतिक मंडल सीकर की ओर से सीकर शहर में पिछले 53 साल से लगातार तीज की सवारी निकाली जा रही है. शनिवार को निकाली गई तीज की सवारी रघुनाथ जी के मंदिर से रवाना हुई जो बावड़ी गेट सुभाष चौक नानी गेट सालासर बस स्टैंड होते हुए छोटा तालाब नेहरू पार्क पहुंची.
ये भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म
तीज की सवारी के लिए शहर में जगह-जगह रंगोली सजाई गई थी. इस मौके पर महिलाओं ने खुशहाली की कामना की और तीज माता की पूजा-अर्चना की. वहीं नव-युवतियों ने सुयोग्य वर की कामना के लिए तीज की पूजा की. तीज की सवारी के साथ बैंड बाजे भी चल रहे थे. इस मौके पर पूर्व विधायक रतन जलधारी और राजकुमारी शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.