ETV Bharat / city

सीकर में शाही लवाजमें के साथ निकली तीज माता की सवारी - teej festival celebration sikar

श्रावणी तीज की सवारी सीकर शहर में धूमधाम से निकाली गई. शहर में जगह-जगह रंगोली सजाई गई थी. युवतियों ने सुयोग्य वर की कामना के लिए तीज की पूजा की.

तीज माता की सवारी सीकर, teej festival celebration in sikar
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 9:50 PM IST

सीकर. शहर में शनिवार को श्रावणी तीज के मौके पर तीज की सवारी धूमधाम से निकाली गई. रघुनाथ मंदिर से शुरू हुई तीज की सवारी शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नेहरू पार्क पहुंची जहां पर पूजा अर्चना के साथ समापन हुई.

सीकर में शाही लवाजमें के साथ निकली तीज माता की सवारी

सांस्कृतिक मंडल सीकर की ओर से सीकर शहर में पिछले 53 साल से लगातार तीज की सवारी निकाली जा रही है. शनिवार को निकाली गई तीज की सवारी रघुनाथ जी के मंदिर से रवाना हुई जो बावड़ी गेट सुभाष चौक नानी गेट सालासर बस स्टैंड होते हुए छोटा तालाब नेहरू पार्क पहुंची.

ये भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

तीज की सवारी के लिए शहर में जगह-जगह रंगोली सजाई गई थी. इस मौके पर महिलाओं ने खुशहाली की कामना की और तीज माता की पूजा-अर्चना की. वहीं नव-युवतियों ने सुयोग्य वर की कामना के लिए तीज की पूजा की. तीज की सवारी के साथ बैंड बाजे भी चल रहे थे. इस मौके पर पूर्व विधायक रतन जलधारी और राजकुमारी शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

सीकर. शहर में शनिवार को श्रावणी तीज के मौके पर तीज की सवारी धूमधाम से निकाली गई. रघुनाथ मंदिर से शुरू हुई तीज की सवारी शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नेहरू पार्क पहुंची जहां पर पूजा अर्चना के साथ समापन हुई.

सीकर में शाही लवाजमें के साथ निकली तीज माता की सवारी

सांस्कृतिक मंडल सीकर की ओर से सीकर शहर में पिछले 53 साल से लगातार तीज की सवारी निकाली जा रही है. शनिवार को निकाली गई तीज की सवारी रघुनाथ जी के मंदिर से रवाना हुई जो बावड़ी गेट सुभाष चौक नानी गेट सालासर बस स्टैंड होते हुए छोटा तालाब नेहरू पार्क पहुंची.

ये भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

तीज की सवारी के लिए शहर में जगह-जगह रंगोली सजाई गई थी. इस मौके पर महिलाओं ने खुशहाली की कामना की और तीज माता की पूजा-अर्चना की. वहीं नव-युवतियों ने सुयोग्य वर की कामना के लिए तीज की पूजा की. तीज की सवारी के साथ बैंड बाजे भी चल रहे थे. इस मौके पर पूर्व विधायक रतन जलधारी और राजकुमारी शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

Intro:सीकर
सीकर शहर में शनिवार को श्रावणी तीज के मौके पर तीज की सवारी निकाली गई। रघुनाथ मंदिर से शुरू हुई तीज की सवारी शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नेहरू पार्क पहुंची जहां पर पूजा अर्चना के साथ समापन हुआ।


Body:सांस्कृतिक मंडल सीकर की ओर से सीकर शहर में पिछले 53 साल से लगातार तीज की सवारी निकाली जा रही है। शनिवार को निकाली गई तीज की सवारी रघुनाथ जी के मंदिर से रवाना हुई जो बावड़ी गेट सुभाष चौक नानी गेट सालासर बस स्टैंड होते हुए छोटा तालाब नेहरू पार्क पहुंची। तीज की सवारी के लिए शहर में जगह-जगह रंगोली सजाई गई। इस मौके पर महिलाओं ने खुशहाली की कामना की और तीज माता की पूजा-अर्चना की वहीं नव युवतियों ने सुयोग्य वर की कामना के लिए तीज की पूजा की। तीज की सवारी के साथ बैंड बाजे भी चल रहे थे। इस मौके पर पूर्व विधायक रतन जलधारी और राजकुमारी शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


Conclusion:बाईट
1 किरण शर्मा
2 अनिता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.