सीकर. जिले के पलसाना कस्बे में स्थित नवनीत स्कूल का 12वीं का अभी तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ है. इस वजह से इस स्कूल के विद्यार्थियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कहीं भी प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं. विद्यार्थियों ने आक्रोशित होकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. सीकर जिले के पलसाना के नवनीत उच्च माध्यमिक विद्यालय के 12वीं कक्षा के विद्यार्थी परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने की वजह से बड़ी परेशानी में है. 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने की वजह से उन विद्यार्थियों के सामने बड़ी परेशानी है. जिन्होंने या तो बीएसटीसी की परीक्षा दी है और या फिर कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं. बीएसटीसी की काउंसलिंग की अंतिम तारीख 26 जुलाई है और विद्यार्थियों के हाथ में अभी तक 12वीं की अंकतालिका नहीं आई है.
जानकारी के मुताबिक इस विद्यालय में प्रैक्टिकल एक्जाम की वजह से रिजल्ट रुकने में देरी हुई है पहले प्रैक्टिकल एग्जाम लेने आए एग्जामिनर पर विद्यार्थियों ने गड़बड़ी के आरोप लगाए थे और समय पर प्रैक्टिकल नहीं हो पाया था. इसके बाद बोर्ड की तरफ से सीकर के एस के स्कूल में इन सभी विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल तो करवा दिया गया लेकिन अभी तक इन का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. रिजल्ट जारी नहीं होने की वजह से आक्रोशित विद्यार्थियों ने सीकर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है, इन्होंने रिजल्ट जारी नहीं होने तक धरना जारी रखने की बात कही है. विद्यार्थियों का कहना है कि समय पर रिजल्ट जारी नहीं होने की वजह से उनका 1 साल खराब हो सकता है.