ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव: सीकर में कमजोर पड़े "लालगढ़" के सामने वजूद बचाने की चुनौती - सीकर खबर

सीकर में छात्र संघ चुनाव नजदीक आते ही सीकर में एसएफआई को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं. बता दें, 50 साल के इतिहास में केवल तीन बार ही एसएफआई को कैंपस में हार का मुंह देखना पड़ा है.

sikar student union election, छात्र संघ चुनाव न्यूज
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 5:19 PM IST

सीकर. छात्र संघ चुनाव नजदीक आते ही सीकर में एसएफआई की चर्चा होना लाजमी है. सीकर में लालगढ़ यानी माकपा के छात्र संगठन एसएफआई का हमेशा से बड़ा दबदबा रहा है. बताया जाता है कि एक जमाना था जब सीकर में छात्र संघ चुनाव के परिणाम लोगों को वोटिंग से पहले पता होते थे और यह कहा जाता था कि जीतेगी तो एसएफआई ही. बहरहाल, अब कहानी कुछ और है.

सीकर में कमजोर पड़े "लालगढ़" के सामने वजूद बचाने की चुनौती

दरअसल जब से सीकर में एस के कॉलेज के कई भागो में विभक्त किया गया तब से एसएफआई लगातार कमजोर पड़ती गई और अन्य संगठन चुनाव जीतने लगे. 4 साल पहले तक सीकर एक ही कॉलेज हुआ करता था जो कि एस के कॉलेज था. इस कॉलेज के 50 साल के इतिहास में केवल तीन ही बार एसएफआई चुनाव हारी नहीं तो हमेशा चुनाव वही जीती है.

इसके बाद प्रशासन ने इस कॉलेज को चार भागों में विभाजित कर दिया गया. जिसमें कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय अलग बना दिया. वहीं छात्राओं के लिए भी कॉलेज अलग से शुरू कर दिया गया. इसके बाद ही कॉलेजों में एसएफआई कमजोर होने लगी और लगातार एबीवीपी भारी पड़ती गई.

पढ़ें: जयपुर : सर्वसम्मती से बनेगा कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

पिछले चुनाव की बात की जाए तो केवल विज्ञान महाविद्यालय में ही एसएफआई को जीत मिली. बाकी अन्य जगहों पर यहां तक कि कला में भी एबीवीपी विजयी रही. एसएफआई के छात्र नेता कहते हैं कि उनका संगठन कमजोर नहीं हुआ है और वह छात्र हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. इस चुनाव में फिर से वे अपनी ताकत दिखाएंगे.

सीकर. छात्र संघ चुनाव नजदीक आते ही सीकर में एसएफआई की चर्चा होना लाजमी है. सीकर में लालगढ़ यानी माकपा के छात्र संगठन एसएफआई का हमेशा से बड़ा दबदबा रहा है. बताया जाता है कि एक जमाना था जब सीकर में छात्र संघ चुनाव के परिणाम लोगों को वोटिंग से पहले पता होते थे और यह कहा जाता था कि जीतेगी तो एसएफआई ही. बहरहाल, अब कहानी कुछ और है.

सीकर में कमजोर पड़े "लालगढ़" के सामने वजूद बचाने की चुनौती

दरअसल जब से सीकर में एस के कॉलेज के कई भागो में विभक्त किया गया तब से एसएफआई लगातार कमजोर पड़ती गई और अन्य संगठन चुनाव जीतने लगे. 4 साल पहले तक सीकर एक ही कॉलेज हुआ करता था जो कि एस के कॉलेज था. इस कॉलेज के 50 साल के इतिहास में केवल तीन ही बार एसएफआई चुनाव हारी नहीं तो हमेशा चुनाव वही जीती है.

इसके बाद प्रशासन ने इस कॉलेज को चार भागों में विभाजित कर दिया गया. जिसमें कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय अलग बना दिया. वहीं छात्राओं के लिए भी कॉलेज अलग से शुरू कर दिया गया. इसके बाद ही कॉलेजों में एसएफआई कमजोर होने लगी और लगातार एबीवीपी भारी पड़ती गई.

पढ़ें: जयपुर : सर्वसम्मती से बनेगा कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

पिछले चुनाव की बात की जाए तो केवल विज्ञान महाविद्यालय में ही एसएफआई को जीत मिली. बाकी अन्य जगहों पर यहां तक कि कला में भी एबीवीपी विजयी रही. एसएफआई के छात्र नेता कहते हैं कि उनका संगठन कमजोर नहीं हुआ है और वह छात्र हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. इस चुनाव में फिर से वे अपनी ताकत दिखाएंगे.

Intro:सीकर
छात्र संघ चुनाव नजदीक आते ही सीकर में एसएफआई की चर्चा होना लाजमी है। सीकर में लालगढ़ यानी माकपा के छात्र संगठन एसएफआई का हमेशा से बड़ा दबदबा रहा है। एक जमाना था जब सीकर में छात्र संघ चुनाव के परिणाम लोगों को वोटिंग से पहले पता होते थे और यह कहा जाता था कि जीतेगी तो एसएफआई ही। लेकिन जब से सीकर में एस के कॉलेज के टुकड़े किए गए इसके बाद एसएफआई लगातार कमजोर पड़ती गई और अन्य संगठन चुनाव जीतने लगे।


Body:4 साल पहले तक सीकर एक ही कॉलेज हुआ करता था एस के कॉलेज। इस कॉलेज के 50 साल के इतिहास में केवल तीन ही बार एसएफआई चुनाव हारी अन्यथा हमेशा ही चुनाव वही जीते रहे। इसके बाद प्रशासन ने इस कॉलेज को बड़ा होने के कारण चार भागों में विभाजित कर दिया गया कला वाणिज्य और विज्ञान संकाय अलग बना दिया तो वहीं गल्र्स कॉलेज अलग से शुरू कर दिया। इसके बाद ही कॉलेजों में एसएफआई कमजोर होने लगी और लगातार एबीवीपी भारी पड़ती गई। पिछले चुनाव की बात की जाए तो केवल विज्ञान महाविद्यालय में ही एसएफआई को जीत मिली बाकी अन्य जगहों पर यहां तक कि कला में भी एबीवीपी विजई रही। एसएफआई के छात्र नेता कहते हैं कि उनका संगठन कमजोर नहीं हुआ है और वह छात्र हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं इस चुनाव में फिर से ताकत दिखाएंगे।


Conclusion:बाईट: महिपाल गुर्जर जिला उपाध्यक्ष एसएफआई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.