सीकर. जिले की चार पंचायत समितियों की 147 ग्राम पंचायतों में होने वाले पंच और सरपंच के चुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों ने प्रशासन की टेंशन बढ़ा दी है. कर्मचारियों की ड्यूटी कटवाने के बहानों से परेशान प्रशासन ने अब कई तरह की अलग व्यवस्थाएं की है.
सीकर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि फिलहाल कर्मचारियों के बीच कई तरह की अफवाह चल रही है और इसकी वजह से कर्मचारी भी ड्यूटी को लेकर परेशान है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की एक-एक चरण में ड्यूटी लगाई जा रही है और महज 3 दिन के लिए उनकी ड्यूटी लगेगी. इसलिए उनके विभागों के अधिकारियों को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि 3 दिन की ड्यूटी में विभाग का कार्य ज्यादा प्रभावित नहीं होना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी इमानदारी से ड्यूटी करेंगे, तो एक चरण में ड्यूटी लगने के बाद दूसरे चरण में लगाने की नौबत नहीं आएगी. लगातार कर्मचारी प्रशासन के पास ड्यूटी कटवाने की प्रार्थना पत्र दे रहे हैं और इस वजह से प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है.
पढ़ेंः अरुण शौरी के खिलाफ सीबीआई कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया
वहीं, कोरोना वायरस की वजह से काफी कर्मचारी बीमारी का बहाना बना रहे हैं. इसके लिए प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया है और जो भी कर्मचारी बीमारी बताएगा उसकी जांच करवाई जाएगी.