सीकर. लक्ष्मणगढ़ कस्बे में महाजन परिवार की पुरानी हवेली और नोहरा है. जहां पर साल 1996 के बाद कोई नहीं रहता है. लेकिन बीच-बीच में परिवार के लोग आकर इसे देख कर जाते हैं. इस हवेली को आखिरी बार साल 2017 में खोला गया था और उसके बाद बंद पड़ी थी.
शुक्रवार शाम परिवार के लोग इसे देखने पहुंचे तो ऊपर के कमरे में फंदे पर एक कंकाल लटका हुआ मिला. परिवार के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया और जांच करवाई. कंकाल पूरी तरह से क्षत-विक्षत था और कोनी के नीचे का पूरा हिस्सा गायब था. ऐसे में माना जा रहा है कि नीचे के हिस्से को कुत्ते खा गए.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: लेनदेन के विवाद में प्रौढ़ की गला रेतकर हत्या, ढाई महीने बाद मिला कंकाल...2 गिरफ्तार
प्रारंभिक तौर पर पुलिस मान रही है कि किसी नर का कंकाल है और फांसी लगाकर आत्महत्या की है. उसके पास में चप्पल और कपड़े भी पड़े मिले हैं. पुलिस का कहना है कि कंकाल के डीएनए सैंपल लेकर जांच की जाएगी और थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों को देखा जाएगा. इसके बाद ही हकीकत सामने आएगी.