सीकर. जिले में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने पलटी खाई और कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं शनिवार को सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलती रही. बादल छाए रहने की वजह से तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई, लेकिन तेज हवाएं चलने और बूंदाबांदी होने से ठिठुरन बढ़ गई.
बेमौसम बरसात की वजह से जिले के किसानों को सबसे ज्यादा मुश्किल हो रही है. जिले में कहीं किसानों के लिए बारिश फायदेमंद साबित हो रही है तो कहीं मुश्किल खड़ी कर रही है. इस समय काफी किसानों की ग्वार और बाजरे की फसल खेतों में कटी हुई पड़ी है.
पढ़ेः ऑटो रिक्शा और बोलेरो गाड़ी के बीच भिड़ंत, बच्चे सहित महिला की मौत, 15 घायल
बारिश की वजह से उन फसलों को नुकसान होगा. जबकि कई जगह किसानों ने फसल की कटाई का काम पूरा कर लिया है और अभी रबी की फसल का बुवाई का काम कर रहे हैं. उनके लिए यह बारिश फायदेमंद साबित होगी. क्योंकि पानी कम देना पड़ेगा और फसल का उगाव भी अच्छा होगा.