सीकर. इन दिनों जहां उत्तर भारत सर्दी का सितम झेल रहा है तो वहीं प्रदेश का सीकर जिला भी इसकी जद में आ गया है. बता दें कि जिले के फतेहपुर में रविवार सुबह का तापमान 1.2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि, इससे पहले शनिवार को 9 डिग्री तापमान था. अचानक तापमान गिरने की वजह से सर्दी का असर बढ़ गया.
वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि हवाओं में रुख में बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट आई है. उत्तरी हवाएं चलने से अचानक तापमान गिरा है और इसके साथ-साथ बादल भी छंट गए. बादल छाए रहने की वजह से लोगों को ठंड से राहत मिली हुई थी, लेकिन बादल हटते ही ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया.
पढ़ेंः भोपालगढ़ में सर्दी हुई कम, तेज सूरज की किरणों से तापमान में बढ़ोतरी
विभाग की मानें तो अगर इसी तरह से हवा चली तो तापमान माइनस में जा सकता है. क्योंकि, इस सीजन में अभी तक तापमान शून्य से नीचे नहीं गया है. जबकि इस इलाके में तापमान सर्दी में -5 डिग्री तक भी पहुंच जाता है. पिछले कुछ वर्षों में तापमान इतना नीचे गया है.