नीमकाथाना (सीकर). महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर नीमकाथाना में तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से 'प्लास्टिक! ना बाबा ना' कैंपेन शुरू किया गया. कैंपेन में अपर जिला और सेशन न्यायाधीश गोविंद बल्लभ पंत ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई. कोर्ट कैंपस में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और स्कूली छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली.
इस अभियान में न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शामिल हुए. वहीं, खेतड़ी मोड़ से स्कूली छात्र-छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक काम में नहीं लेने को लेकर जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान रैली में शामिल छात्र-छात्राएं रास्ते में पड़े प्लास्टिक के कचरे को बीन कर नगर पालिका के कचरा संग्रहण वाहन में डालें. साथ ही रास्ते में कपड़े के थैले देते हुए लोगों को प्लास्टिक इस्तेमाल न करने का संदेश दिया.
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर 14 जिलों में जारी किया अलर्ट
इस दौरान तालुका विधिक सेवा समिति सचिव हेमंत रोलन ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर पर्यावरण प्रदूषण को रोकने और प्लास्टिक से होने वाले घातक नुकसान से आमजन को बचाने के लिए 'प्लास्टिक! ना बाबा ना' अभियान का शुभारंभ किया गया है. इसके बाद एडीजे गोविंद बल्लभ पंत ने लोगों को प्लास्टिक यूज में नहीं लेने की शपथ दिलाई है. साथ ही एक अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया.