सीकर. लंबे इंतजार के बाद सीकर का मेडिकल कॉलेज सोमवार को शुरू हो गया. मेडिकल कॉलेज में सोमवार को पहली बार एमबीबीएस स्टूडेंट की क्लास लगी. बता दें कि करीब 5 साल के इंतजार के बाद यह कॉलेज शुरू हुआ है.
जानकारी के मुताबिक सीकर के मेडिकल कॉलेज की मांग लंबे समय से चल रही थी, लेकिन 2016 में केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति जारी कर दी थी. 2020 में इसके 52 का और हॉस्टल का काम भी पूरा हो गया था. इसके तुरंत बाद एमसीआई ने मेडिकल कॉलेज शुरू करने की अनुमति जारी कर दी थी. नीट की काउंसलिंग के बाद 100 स्टूडेंट को यहां पर एडमिशन मिला था.
पिछले दो-तीन दिन से स्टूडेंट यहां पर पहुंच रहे थे हैं और उन्हें हॉस्टल भी अलॉट कर दिया था. सोमवार को पहली बार स्टूडेंट की क्लास शुरू कर दी गई. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर के के वर्मा ने बताया कि कॉलेज की सभी तैयारियां पूरी करने के बाद ही क्लास शुरू की गई है.
पढ़ें- SPECIAL : अलवर पुलिस को मिलेंगे अत्याधुनिक हथियार और वाहन...अपराध पर नकेल कसने की तैयारी
कॉलेज में 58 फैकल्टी की नियुक्ति हुई है, इसमें प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल है. इसके साथ-साथ स्टाफ की नियुक्ति भी कर दी गई है. सीकर के एसके हॉस्पिटल को इसके अटैच किया गया है और वहीं पर प्रैक्टिकल संबंधी कार्य किए जाएंगे.
सीकर में शिक्षकों ने निकाली रैली
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने विभिन्न मांगों को लेकर सीकर में सोमवार को रैली निकाली और जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इसके बाद कलेक्टर को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे गए.