सीकर. कोरोना वायरस से जंग में प्रदेश भर में स्वास्थ्य महकमा लोगों की जांच में और इलाज में जुटा है. संक्रमित मरीजों का पता लगाने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार सैंपलिंग की जा रही है. वहीं सीकर जिले में जब से प्रवासियों के पॉजिटिव आने के मामले सामने आए हैं, तब से स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच में तेजी लाई है. सीकर जिला जहां 1 महीने पहले तक प्रदेश में जांच के मामले में सबसे नीचे के 5 जिलों में शामिल था. वहीं प्रवासियों के आने के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार सैंपलिंग किए गए. अब हालात यह है कि, सीकर जिला प्रदेश की टॉप 5 जिलों में शामिल हो गया है.
सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि, जिले में अब तक 25,429 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है. प्रदेश में केवल जयपुर, जोधपुर,कोटा और भीलवाड़ा यह 4 जिले ही सीकर से ज्यादा जांच कर पाए हैं. जबकि पॉजिटिव मरीज मिलने के मामले में सीकर जिला प्रदेश में 9वें स्थान पर है. उसके बाद भी जांच का दायरा काफी बढ़ाया गया है. प्रदेश में अजमेर, भरतपुर, पाली और उदयपुर ऐसे जिले हैं, जहां पर सीकर जिले से ज्यादा पॉजिटिव पाए गए हैं. लेकिन जांच यहां से कम हुई है.
प्रवासियों के आने के बाद बढ़ी स्पीड
सीकर जिले में 1 महीने पहले तक केवल 9 लोग गए कोरोना वायरस से पॉजिटिव थे. जांच के मामले में जिला बहुत नीचे था. लेकिन उसके बाद जैसे संक्रमण फैला तो स्वास्थ्य विभाग ने जांच की स्पीड बढ़ाई और लोगों के लगातार सैंपल लिए गए. जिले में प्रवासियों के आने के बाद ही कोरोना संक्रमण भी तेजी से फैला. इसी वजह से जहां से ज्यादा की गई. जिले में अब तक 410 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं.
सीकर : फतेहपुर ब्लॉक में तीन नए कोरोना मरीज आये, ब्लॉक का आंकड़ा पहुंचा 87 तक
फतेहपुर (सीकर). फतेहपुर ब्लॉक से गुरुवार को कोरोना के तीन सामने आए. कोरोना के तीनों मामले अन्य राज्यों से आये प्रवासी हैं. तीन मामले आने के बाद ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है. इनमें से 44 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि, 43 व्यक्ति उपचाराधीन हैं.
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दलीप कुलहरि ने बताया कि फतेहपुर क्षेत्र के थैथलिया गांव में दिल्ली से आया 24 वर्षीय युवक और फतेहपुर कस्बे के वार्ड 44 में मुंबई से आया 24 वर्षीय युवक तथा वार्ड 39 में मुंबई से आया 72 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. इन सभी को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेटेट कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है.
चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. विभाग की ओर से स्प्रे, सैनिटाइज, सर्वे, स्क्रीनिंग और सैम्पल लेने की कार्रवाई की गई. वहीं, पॉजिटिव पाई गई बालिका की ट्रेवल हिस्ट्री जुटाई जा रही है.