सीकर. भाजपा के जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी को अपने ही एक बयान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलानी पड़ी. विष्णु चेतानी प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि उन्होंने तो यह बयान केवल कांग्रेस पर कटाक्ष के रूप में दिया था, लेकिन अब इसके अलग मायने निकाले जा रहे हैं.
गौरतलब है कि एक समाचार पत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष का बयान छपा था कि, भाजपा नगर परिषद में सभापति और नगर पालिका में पालिका अध्यक्ष बनाने के लिए धन की व्यवस्था कर रही है. यह बयान उन्होंने समाचार पत्र को फोन पर दिया था. लेकिन जब इस बयान को लेकर राजनीति गरमाने लगी, जिसके बाद जिलाध्यक्ष को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलानी पड़ी.
ये पढ़ेंः स्पेशल: अब किसानों को Transformer जलने पर देना होगा मरम्मत का खर्च
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका यह बयान कांग्रेस पर कटाक्ष के रूप में था, न की भाजपा को लेकर था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र का मजाक बनाकर रख दिया है. जिस तरह के नोटिफिकेशन निकाय चुनाव को लेकर जारी हो रहे हैं, उससे लगता है कि कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती है.
विष्णु चेतानी ने कहा कि इसी बजह उन्होंने बयान दिया था कि, भाजपा धन की व्यवस्था कर रही है. जबकि यह बयान नहीं होकर कांग्रेस पर कटाक्ष था और इसलिए इसको स्पष्ट करने के लिए उन्हें भी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलानी पड़ी. अपने बयान को लेकर विष्णु चेतानी भले स्पष्टीकरण दे रहे हैं. लेकिन उनके बयान के सियासी हलकों में कई मायने निकाले जा रहे हैं.