सीकर. कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन को लेकर अभी तक लोगों में असमंजस है कि 3 मई के बाद यह आगे बढ़ेगा या खुलेगा. वहीं लंबे समय से लॉकडाउन चलने के कारण अब शादियों को लेकर भी लोग काफी परेशान हैं. इसी वजह से लोग अब गाइडलाइन के मुताबिक शादी करने को भी तैयार हो रहे हैं और लॉकडाउन में ही शादियों के लिए आवेदन करने लगे हैं.
जानकारी के अनुसार सीकर में जिला कलेक्टर कार्यालय में पिछले कुछ दिनों से शादियों के लिए काफी संख्या में आवेदन आ रहे हैं. लोग प्रशासन से अनुमति मांग रहे हैं कि वे लॉकडाउन की गाइडलाइन की पालना करते हुए शादी करेंगे, क्योंकि अभी भी लोगों में असमंजस है कि लॉकडाउन काफी लंबा चलेगा. शादियों के ज्यादा आवेदनों को देखते हुए सीकर में जिला प्रशासन ने गुरुवार को एक नया आदेश निकाला है. जिसमें अब संबंधित एसडीएम को शादी की अनुमति देने के लिए अधिकृत किया है.
पढ़ें: फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, अमिताभ बोले- टूट गया हूं
जिला प्रशासन के इस आदेश में साफ लिखा है कि शादियों के आवेदन ज्यादा आने की वजह से अब एसडीएम को अधिकृत किया गया है. एसडीएम जांच के बाद शादी की अनुमति दे सकते हैं. जबकि अब तक जिला कलेक्टर कार्यालय से ही यह अनुमति मिलती थी. इस दौरान शादी के आवेदन आने से एक सुखद बात यह है कि कम खर्चे में लोग शादी करने को आगे आ रहे हैं.