दांतारामगढ़ (सीकर). दांतारामगढ़ स्थित खाटूश्यामजी कस्बे में श्री श्याम मंदिर कमेटी के बैंक अकाउंट से 20 लाख रुपए गायब होने का मामला सामने आया है. मंदिर कमेटी की ओर से बैंक स्टेटमेंट निकलवाने पर यह मामला उजागर हुआ है. मंदिर कमेटी के भारतीय स्टेट बैंक के खाते से 18 अगस्त को 9 लाख 93 हजार और 24 अगस्त को 9 लाख 95 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं.
आरोपी ने रुपए बड़े ही शातिराना तरीके से बैंक से पार किए हैं. इसमें पहले तो आरोपी मोहम्मद शेख अनवर जहीर उल्ल हक्क शेख नाम के शख्स ने एसबीआई के जाली चेक तैयार किए. फिर उस पर मंदिर कमेटी के तीन पदाधिकारियों के हस्ताक्षर कर रुपए अपने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाते में जमा करवा लिए. घटना की जानकारी सामने आने पर हरकत में आई मंदिर कमेटी ने खाटूश्यामजी पुलिस थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा: करोड़पति निकला ACB के हत्थे चढ़ा XEN, कोटा और उदयपुर में 3 भूखंड... पत्नी के साथ 4 बैंक खाते
तीनों पदाधिकारियों के किए फर्जी हस्ताक्षर
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुपए चुराने वाले आरोपी ने जाली चेक से यह कारनामा किया है. उसने मंदिर कमेटी के चेक से मिलती हुई दो कॉपी तैयार की. इसके बाद उस पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शम्भू सिंह चौहान, मंत्री कालू सिंह चौहानऔर कोषाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान के फर्जी हस्ताक्षर किए. इसके बाद उसने दो बार में यह रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर किए.
यह भी पढ़ें: कोटा: खातोली में DST की बड़ी कार्रवाई, 12 जुआरी गिरफ्तार, 13 लाख 85 हजार बरामद
बैंककर्मी भी संदेह के घेरे में
मामले में बैंककर्मी भी सवालों के कटघरे में हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि हर बार दो लाख से ज्यादा रुपए की निकासी पर बैंक द्वारा मोबाइल पर सत्यापन किया जाता है, लेकिन इस बार बैंक कर्मचारियों ने ऐसा नहीं किया. फिर बैंक चेक के सीरियल नम्बर की जानकारी भी रुपए चुराने वाले के पास पहुंची है. जबकि दोनों चेक कमेटी के पास अब भी सुरक्षित हैं. बैंक ने उन्हें क्लियर भी कर दिया ऐसे में बैंक की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है.
इसके साथ ही बैंक मैनेजर मूलचन्द ने कमेटी को अलग जबाब दिया कि मैंने आपको फोन किया था लेकिन फोन नॉट रिचेबल आ रहा था जबकि मीडिया से मैनेजर ने कहा कि चेक जयपुर में ही क्लियर हुए हैं. अगर ऑनलाइन क्लियर चेक भी आता है तो भी सम्बंधित बैंक ही पास करता है. दोहरे जवाब से बैंक के अधिकारी भी शक के दायरे में आते हैं. थाना प्रभारी पूजा पूनिया का कहना है कि संबंधित बैंक से खाते का विवरण लिया गया है. और फर्जी चेक तैयार कर राशि उठाने वाले के खाते की भी डिटेल ली गई है. अनुसंधान आगे जारी है. एक पुलिस टीम शीघ्र दिल्ली भेजी जा रही है. मामले का जल्दी से जल्दी पर्दाफाश किया जाएगा.