सीकर. जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 161 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं. इन 161 सरपंचों के साथ-साथ 1788 वार्ड पंच भी आज चुने जाने हैं.वहीं गांव के मुखिया चुनने के लिए सुबह-सुबह ज्यादातर पोलिंग बूथों पर महिलाओं की लंबी कतार देखी गई.
पढ़ेंः सीकर: पलसाना पंचायत समिति की 29 पंचायतों में मतदान कल, 133 बूथों पर होगा मतदान
तापमान जीरो डिग्री होने के बाद भी सर्दी का असर मतदाताओं पर ज्यादा नहीं देखा गया और सुबह-सुबह ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई. जिले की 6 पंचायत समितियों के 161 ग्राम पंचायतों में 6,83,000 मतदाता आज वोट डालेंगे. इसके लिए 786 मतदान केंद्र बनाए गए है. अति संवेदनशील क्षेत्रों में ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया है. करीब साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मी 6 पंचायत समितियों में तैनात हैं.