सीकर. जिले में राजस्थान पुलिस की राज्य स्तरीय बास्केट वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज कई प्रतिभागी टीमों ने भाग लिया. सीकर, झुंझुनू, अजमेर, कोटा, भरतपुर और बीकानेर की टीमों के बीच गुरुवार को मैच हुए. प्रदेश की 36 टीमों के 381 खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया. जिनमें 153 महिला और 228 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं.
तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में फाइनल मैच खेलने वाली टीम को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को रेंज आईजी एस सैगाथिर ने किया था. विभिन्न टीमों के बीच कई मैच हुए. जिसमें महिला और पुरुष वर्ग के अलग-अलग मैच हुए.