सीकर. कोरोना वायरस को लेकर देशभर में चल रहे अलर्ट के बीच सीकर से अभी तक राहत की खबर है. जिले में हालांकि दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज से आए लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है, लेकिन अभी तक कोई भी पॉजिटिव सामने नहीं आया है.
सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी का कहना है कि जिले में अब तक 132 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 121 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 10 की रिपोर्ट आना बाकी है. अभी तक कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. केवल एक पॉजिटिव जो पहले से जयपुर में भर्ती है उसी का पॉजीटिव केस सामने आया है.
आइसोलेशन में 22 लोग
जिले में अब तक 2,75,201 घरों का सर्वे हो चुका है और इस सर्वे में 12,10,015 लोगों का सर्वे किया गया है. 1165 मेडिकल टीमें लगातार सर्वे में लगी हैं. 12,684 लोग होम आइसोलेशन में है. जिले में दिल्ली से आए लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. प्रशासन ने दिल्ली में निजामुद्दीन दरगाह में मरकज से लोगों की पहचान कर ली है और इनको अलग से रहने की सलाह दी गई है. अब तक 22 लोग संस्थागत आइसोलेशन में हैं.