सीकर. जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां प्रशासन कर रहा है. इस बार जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव ईवीएम से ही हो सकते हैं. जिले को इसके लिए उड़ीसा से ईवीएम मशीन अलॉट की गई है. जिले में पिछले चुनाव में 4 पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में ईवीएम से हो पाए थे. इस बार ईवीएम ज्यादा मिलने से सारे चुनाव उससे करवाए जा सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक सीकर में पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने उड़ीसा से 3000 ईवीएम और यूनिट आवंटित की है. इतनी संख्या में ईवीएम अलॉट होने के बाद प्रशासन मान रहा है कि पंचायत के सभी चुनाव ईवीएम से करवाए जा सकते हैं.
पढ़ेंः स्पेशल : पुरी में जब जगन्नाथ के पट हो जाते हैं बंद तो यहां खुलते हैं...
पंच सरपंच के चुनाव ईवीएम से करवाना मुश्किल-
पंच और सरपंच के चुनाव ईवीएम से करवाने के लिए प्रशासन प्रयास में है लेकिन यह मुश्किल हो सकता है. पंच और सरपंच का नामांकन एक दिन पहले ही होता है इसलिए उसी दिन ईवीएम में डाटा फीड नहीं हो सकता है. इस वजह से बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाते हैं. इस बार प्रशासन कोशिश कर रहा है कि पहले नामांकन करवा ले तो फिर ईवीएम से चुनाव हो सकते हैं.