सीकर. शहर के वार्ड 26 में एक फाइनेंस कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह शहर में किराये के कमरे में रहता था. पुलिस जांच में अभी तक किसी भी प्रकार को सुसाइड नोट और आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
जानकारी के मुताबिक झुंझुनूं जिले के डूंडलोद का रहने वाला भवानी सिंह पुत्र रतन सिंह सीकर में एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था. पिछले 26 महीने से वह सीकर शहर के वार्ड 26 में स्थित बालाजी नगर में किराए के मकान में रहता था. शनिवार को ड्यूटी के बाद अपने कमरे में आकर सोया था. रविवार को दोपहर बाद तक बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने देखा तो अंदर फंदे पर लटका मिला.
इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर सीओ सिटी सौरभ तिवारी और उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और उसके परिजनों को सूचना दी. पुलिस का कहना है कि मौके पर किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है इसलिए आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सीकर शहर में रविवार को एक फाइनेंस कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. डूंडलोद का रहने वाला फाइनेंस कर्मचारी यहां किराए के मकान में रहता था.