ETV Bharat / city

सीकर: नीमकाथाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण मामले में आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार

नीमकाथाना इलाके के सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग के अपहरण के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 4:12 PM IST

सीकर में नाबालिग का अपहरण, Kidnapping of a minor in Sikar
अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

सीकर. नीमकाथाना इलाके के सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग के अपहरण के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी गुहाला निवासी दिनेश भार्गव है. वहीं, सदर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ भी की.

पढ़ेंः सीकर में पंचायत सहायकों ने किया प्रदर्शन, जयपुर में महापड़ाव डालने की दी चेतावनी

सदर थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया की नीमकाथाना के एक निवासी ने रिपोर्ट दी थी कि मेरी नाबालिग भतीजी 9 दिसंबर की रात्रि से घर से लापता हो गई है. काफी खोजबीन के बाद भी बालिका नहीं मिली. इस बात से परिजन काफी परेशान थे.

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव, वृत्ताधिकारी गिरधारी लाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थाना अधिकारी लाल सिंह यादव की टीम का गठन किया गया.

पढ़ेंः 'गहलोत सरकार की संरक्षण में फल-फूल रहे खनन माफिया'

जिसके बाद टीम की ओर से अपहरणकर्ता की तलाश करते हुए आरोपी दिनेश भार्गव निवासी गुहाला को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर और लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया.

सीकर. नीमकाथाना इलाके के सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग के अपहरण के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी गुहाला निवासी दिनेश भार्गव है. वहीं, सदर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ भी की.

पढ़ेंः सीकर में पंचायत सहायकों ने किया प्रदर्शन, जयपुर में महापड़ाव डालने की दी चेतावनी

सदर थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया की नीमकाथाना के एक निवासी ने रिपोर्ट दी थी कि मेरी नाबालिग भतीजी 9 दिसंबर की रात्रि से घर से लापता हो गई है. काफी खोजबीन के बाद भी बालिका नहीं मिली. इस बात से परिजन काफी परेशान थे.

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव, वृत्ताधिकारी गिरधारी लाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थाना अधिकारी लाल सिंह यादव की टीम का गठन किया गया.

पढ़ेंः 'गहलोत सरकार की संरक्षण में फल-फूल रहे खनन माफिया'

जिसके बाद टीम की ओर से अपहरणकर्ता की तलाश करते हुए आरोपी दिनेश भार्गव निवासी गुहाला को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर और लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.