नीमकाथाना (सीकर). राजस्थान के बजट में नीमकाथाना को बड़ी सौगात मिलने पर विधायक सुरेश मोदी के नीमकाथाना आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान रेलवे पुलिया से मुख्य मार्गों से होते हुए विशाल जुलूस निकाला गया. कई संगठनों की ओर से उनका स्वागत किया गया.
बता दें कि छावनी कपिल कुंज पहुंचने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों के लोगों की ओर से उनका साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया. समारोह में विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि नीमकाथाना में सबसे बड़ी समस्या पानी की थी, जो कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना मिलने पर अब वो समस्या भी दूर हो जाएगी. इसके साथ ही एडीएम कार्यालय, जिला अस्पताल, अपर जिला एवं सेशन न्यायालय, पाटन अम्बेडकर छात्रावास, नीमकाथाना से खेतड़ी-सिघाना स्टेट हाईवे को अभूतपूर्व सौगात मिली है.
यह भी पढ़ें: लंबे टकराव के बाद गहलोत-पायलट एक ही हेलिकॉप्टर में सवार होकर करेंगे किसान सम्मेलन
इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. साथ ही विधायक सुरेश मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का भी आभार जताया. पाटन ब्लाॅक कांग्रेस नेता कान्ता प्रसाद शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि वीरेन्द्र यादव, पूर्व चैयरमैन त्रिलोक दिवान, नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, मिशन परिर्वतन संयोजक सुमित मोदी, गणेश मोदी, राधेश्याम शर्मा, नगर अध्यक्ष मदनलाल आडतिया, फूलचन्द खटाणा, करण सिंह बोपिया, सभी जिला परिषद सदस्य, सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी पार्षदगण, छावनी आदर्श रामलीला मण्डल, सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और नगरपालिका क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.