सीकर. राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ, सीकर की ओर से बुधवार को मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित करने और मानदेय में वृद्धि करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में मदरसा पैरा टीचर्स को विधानसभा चुनावी घोषणा पत्र 2018 के अंतर्गत किए गए वादे के अनुसार नियमित करने की मांग की गई. विधानसभा में भी मानदेय वृद्धि और नियमितीकरण करने की मांग की गई.
राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ के जिलाध्यक्ष जफर अली ने बताया कि मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित करने, मानदेय बढ़ाने और अपने गृह जिले के बाहर जो मदरसा पैराटीचर लगे हुए हैं उनको अपने गृह जिले में लगाने की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है. इन मांगों को लेकर राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ की ओर से कई वर्षों से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन सरकार की ओर से मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
बीकानेर में धरने पर बैठे मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ
राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ ने मदरसा शिक्षकों को नियमित करने और मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन कर रहे मदरसा टीचर्स का कहना है कि कांग्रेस सरकार को लगभग 1 साल पूर्ण हो गया है, इसके बावजूद सरकार ने हमारी मांगों पर कोई विचार तक नहीं किया.
पढ़ें- झुंझुनूं: मदरसा पैरा टीचर्स का प्रदर्शन, कांग्रेस पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
मदरसा टीचर्स का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तब तक उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. टीचर्स का कहना है कि बोर्ड के एग्जाम को देखते हुए मदरसा टीचर्स 12 बजे तक अपने विद्यालय में बच्चों को पढ़ाएंगे और उसके बाद धरने में शामिल होंगे.