ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: 732 करोड़ की लागत से आया नहरी पानी, लेकिन घरों में पहुंचने से पहले यूं ही बह रहा

सीकर जिले में 325 गांव में फ्लोराइड का प्रकोप ज्यादा होने की वजह से इन गांवों के लिए 2012 में नहरी पानी की योजना स्वीकृत हुई थी. करीब 7 साल बाद 732 करोड़ की लागत इस योजना का पानी सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ और फतेहपुर तहसील के गांवों में पहुंचना है, लेकिन हालत यह है कि पानी गांव तक पहुंचने से पहले जगह-जगह अभी से वॉल और लाइन में लीकेज हो गए है. देखिए सीकर से स्पेशल रिपोर्ट...

canal water scheme, Sikar news
सीकर नहरी पानी की योजना
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 11:28 PM IST

सीकर. फ्लोराइड से मुक्ति दिलाने के लिए बरसों बाद सीकर जिले में भले ही नहर का मीठा पानी पहुंच गया हो, लेकिन अभी तक गांव के लोगों को ये पानी नहीं मिल पाया है, और तो और हर दिन लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है वो अलग, जगह-जगह लीकेज की वजह से हर दिन लाखों लीटर पानी यूं ही बह जा रहा है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं है.

सीकर नहरी पानी की योजना, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

फ्लोराइड मुक्त करने के लिए बनी योजना
जानकारी के मुताबिक सीकर जिले में 325 गांव में फ्लोराइड का प्रकोप ज्यादा होने की वजह से इन गांवों के लिए 2012 में नहरी पानी की योजना स्वीकृत हुई थी. करीब 7 साल बाद 732 करोड़ की लागत इस योजना का पानी सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ और फतेहपुर तहसील के गांवों में पहुंचा, हालांकि अभी तक गांव में पानी का वितरण शुरू नहीं हुआ है, लेकिन पानी गांव के जलाशय तक पहुंचने लगा है.

पढ़ें- बाड़मेरः पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का धरना, 9 फरवरी को सिवाना बंद का आह्वान

वॉल और लाइन में लीकेज से व्यर्थ बह रहा पानी
लेकिन विडंबना यह है कि जो पानी गांव तक पहुंचना है उसमें जगह-जगह अभी से वॉल और लाइन में लीकेज हो गए हैं. इस वजह से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, जो करोड़ों रुपए की लागत से यहां तक पहुंचा है. वो व्यर्थ बह रहा है. इसके लिए अलग से नहरी पानी के लिए जलदाय विभाग का ऑफिस बनाया गया है. इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

पढ़ें- बाड़मेरः 1990 में बनी टंकी को किया गया ध्वस्त, जल्द बनेगी नई टंकी

732 करोड़ की लागत से आई योजना
सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ और फतेहपुर तहसील के 325 गांव के लिए 732 करोड़ रुपए की लागत से यह योजना स्वीकृत हुई थी. योजना शुरू होने के 7 साल बाद पानी गांव तक पहुंचा है. लेकिन हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर विभाग इस पानी को लेकर कितना गंभीर है.

सीकर. फ्लोराइड से मुक्ति दिलाने के लिए बरसों बाद सीकर जिले में भले ही नहर का मीठा पानी पहुंच गया हो, लेकिन अभी तक गांव के लोगों को ये पानी नहीं मिल पाया है, और तो और हर दिन लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है वो अलग, जगह-जगह लीकेज की वजह से हर दिन लाखों लीटर पानी यूं ही बह जा रहा है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं है.

सीकर नहरी पानी की योजना, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

फ्लोराइड मुक्त करने के लिए बनी योजना
जानकारी के मुताबिक सीकर जिले में 325 गांव में फ्लोराइड का प्रकोप ज्यादा होने की वजह से इन गांवों के लिए 2012 में नहरी पानी की योजना स्वीकृत हुई थी. करीब 7 साल बाद 732 करोड़ की लागत इस योजना का पानी सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ और फतेहपुर तहसील के गांवों में पहुंचा, हालांकि अभी तक गांव में पानी का वितरण शुरू नहीं हुआ है, लेकिन पानी गांव के जलाशय तक पहुंचने लगा है.

पढ़ें- बाड़मेरः पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का धरना, 9 फरवरी को सिवाना बंद का आह्वान

वॉल और लाइन में लीकेज से व्यर्थ बह रहा पानी
लेकिन विडंबना यह है कि जो पानी गांव तक पहुंचना है उसमें जगह-जगह अभी से वॉल और लाइन में लीकेज हो गए हैं. इस वजह से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, जो करोड़ों रुपए की लागत से यहां तक पहुंचा है. वो व्यर्थ बह रहा है. इसके लिए अलग से नहरी पानी के लिए जलदाय विभाग का ऑफिस बनाया गया है. इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

पढ़ें- बाड़मेरः 1990 में बनी टंकी को किया गया ध्वस्त, जल्द बनेगी नई टंकी

732 करोड़ की लागत से आई योजना
सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ और फतेहपुर तहसील के 325 गांव के लिए 732 करोड़ रुपए की लागत से यह योजना स्वीकृत हुई थी. योजना शुरू होने के 7 साल बाद पानी गांव तक पहुंचा है. लेकिन हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर विभाग इस पानी को लेकर कितना गंभीर है.

Intro:सीकर
फ्लोराइड से मुक्ति दिलाने के लिए बरसों बाद सीकर जिले में पहुंचा नहर का मीठा पानी भले ही अभी तक गांव के लोगों को नहीं मिल रहा है लेकिन हर दिन लाखों रुपए का पानी व्यर्थ बह रहा है। जगह-जगह लीकेज की वजह से हर दिन लाखों लीटर पानी बह रहा है।


Body:जानकारी के मुताबिक सीकर जिले में 325 गांव में फ्लोराइड का प्रकोप ज्यादा होने की वजह से इन गांवों के लिए 2012 में लहरी पानी की योजना स्वीकृत हुई थी। करीब 7 साल बाद इस योजना का पानी सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ रामगढ़ और फतेहपुर तहसील के गांव में पहुंचा। हालांकि अभी तक गांव में पानी का वितरण शुरू नहीं हुआ है लेकिन पानी गांव के जलाशय तक पहुंचने लगा है। लेकिन विडंबना यह है कि जो पानी गांव तक पहुंचना है उसमें जगह-जगह अभी से वाल और लाइन में लीकेज हो गए हैं। इस वजह से भले ही लोगों को पानी नहीं मिल रहा है लेकिन यह मेरी पानी जो करोड़ों रुपए की लागत से यहां तक पहुंचा है वह व्यर्थ बह रहा है। इसके लिए अलग से नहरी पानी के जलदाय विभाग का ऑफिस बनाया गया है इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

732 करोड से आई है योजना
सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ रामगढ़ और फतेहपुर तहसील के 325 गांव के लिए 732 करोड रुपए की लागत से यह योजना स्वीकृत हुई थी। योजना शुरू होने के 7 साल बाद पानी गांव तक पहुंचा है।


Conclusion:बाईट
आरपी शर्मा, एईएन, नहरी पानी प्रोजेक्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.